Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

AePDS Bihar – बिहार राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Aadhar Enabled Public Distribution System)  एक ऑनलाइन पोर्टल हैं. इस AePDS Bihar पोर्टल का मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य के नागरिको को राशनकार्ड से सम्बंधित सभी उपलब्ध  सेवाएँ एवं सुविधाओं को ऑनलाइन प्रदान करना हैं. इस AePDS Bihar पोर्टल के द्वारा बिहार के लोगो को घर बैठे ही अपने  राशन से संबंधित सभी जानकारी जैसे – राशन कार्ड डिटेल, आवंटन विवरण, राशन कार्ड ट्रांसफर, एफपीएस स्टेटस, स्टॉक रजिस्टर,लाभार्थी का सत्यापन, डिस्ट्रीब्यूशन स्टेटस, विस्तृत लेनदेन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योना को ऑनलाइन देख सकते हैं और उसका लाभ लेने के लिए ऑनलाइन कर सकते है  

बिहार राज्य  सरकार ने AePDS Bihar पोर्टल को बिहार के राशन कार्ड धारकों को और विक्रेताओं के लिए शुरू किया है, जिससे बिहार के नागरिक  विभिन्न उत्पादों और सेवाओं का लाभ  ऑनलाइन  प्राप्त कर सकते हैं। इस AePDS Bihar पोर्टल के तहत प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) को भी  शामिल किया गया  है, जिसमें स्मार्ट तरीके से खरीदारी स्टोर, स्टॉक विवरण, साप्ताहिक लेनदेन,बिहार राज्य  में राशन कार्ड धारकों की कुल संख्या, और राशन वितरण में दुकानों की संख्या जैसी सुविधाओ को शामिल किया गया हैं।

Aepds Bihar

AePDS Bihar Portal Overview

आर्टिकल का नाम

AePDS Bihar

शुरुआत की गई

बिहार राज्य  सरकार द्वारा

लाभार्थी

बिहार राज्य के राशन कार्ड धारकों को इसका लाभ दिया जाएगा

उद्देश्य

बिहार राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं एवं सुविधाओं को ऑनलाइन पर प्रदान करना

साल

      2024-20….

राज्य

बिहार

आधिकारिक वेबसाइट

  https://epos.bihar.gov.in/

AePDS Bihar Services on Available

  • RC-Print
  • RCMS Report
  • RC Details
  • Apply for Online RC
  • Aadhaar enabled Public Distribution System -AePDS
  • Other Services

AePDS Bihar क्या हैं?

बिहार राज्य के राशन कार्ड धारक AePDS (Aadhar Enabled Public Distribution System) के माध्यम से सरकारी राशन वितरण प्रणाली में  दुकानों से गेहूं, चीनी, चावल, केरोसिन और अन्य मूल्यवर्धित खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। यह बिहार राज्य  सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिससे राज्य के नागरिको  को सभी  राशन कार्ड धारकों और विक्रेताओं को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया है। इससे बिहार  राज्य में राशन कार्ड की डिजिटल सुविधाओं को उपयोग करने में आसानी  होगी।

AePDS Bihar required documents

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज़ तैयार हैं:

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 
  • परिवार के मुखिया की तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पानी का बिल
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली बिल
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र, इत्यादि।

epds Bihar Portal registration

 बिहार में राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले, आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.Bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें
  • आपके के सामने एक वेबसाइट के होम पेज ओपन होगा जिस पर आपको RC ऑनलाइन का बिकल्प दीखाई देगा उस पर क्लिक करें:  
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

 

  •  उस पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने अकी बिकल्प “रजिस्टर करने के लिए यहां क्लिक करें” के ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा।
  •  क्लिक करने के बाद आपको  New user? Sign up for MeriPehchaan का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करते ही आपके सामने  रजिस्ट्रैशन फॉर्म  खुलेगा जो कि, जो इस प्रकार का होगा –

Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

 

  •  अब आपको अपना सारा विवरण को सही सही ध्यानपूर्वक  इस  रजिस्ट्रैशन फॉर्म  को भरना होगा जिसमे आवेदक का नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और कैप्चा डालने के बाद “ओटीपी प्राप्त करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको  सबमिट  के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके  बाद आपको इसका  लॉगिन आई.डी व पासवर्ड  प्राप्त होगा जिसे आपको  सुरक्षित  रखना होगा।

AePDS Bihar Bihar Ration Card Online

  • सबसे पहले आपको बिहार राशन कार्ड के आधिकारिक पोर्टल – https://epds.bihar.gov.in/ पर विजिट करना होगा .
  • आधिकारिक वेबसाइट के  होमपेज पर  Important Links सेक्शन में आपको Apply For Online RC विकल्प पर क्लिक कर देना है 
  • इस पोर्टल पर आपको लॉग इन का विकल्प दिखेगा, इसपर आप क्लिक कर देंना है 
  • रजिस्ट्रैशन करने के बाद आपको पोर्टल मे लॉगिन आई.डी व पासवर्ड के साथ लॉगिन करना होगा,
  • लॉगेिन करने के बाद अब आपके सामने एक और होम पेज  खुल जायेगा जो कि, जो इस प्रकार का होगा –

Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

  • अब आपके सामने New Apply  के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • उस बिकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका आवेदन करने का फॉर्म खुल जायेगा , जो इस प्रकार का होगा –

Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म को सही सही ध्यान पूर्वक  भरना होगा,

Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

  • इसके बाद आपको अपने परिवार के सभी सदस्यो की जानकारी को सही सही दर्ज करना होगा और प्रोसीड  के  बिकल्प  पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद अब आपको  सभी आवेदको को मांगे  सभी दस्तावेजो को ध्यानपूर्वक स्कैन करके अपलोड करना होगा –

    Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

  •  अब आपको सभी जानकारीयो को जांचना होगा और सभी जानकारी सही पाये जाने के बाद  आपको  Final Submission  के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करते ही आपको अपने  आवेदन  की  स्लीप  मिल जायेगी  जो कि, इस प्रकार की होगी –

Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

  •  अब आपको  रसीद  का  प्रिंट  निकालकर  सुरक्षित  रखना होगा ताकि आप कभी भूल जाये तो आपको मील जाये।
  • इस प्रक्रिया के माध्यम से आप बिहार राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार हम कुछ आसानी से स्टेप्स को फॉलो करके सभी बिहारवासी आसानी से अपने – अपने नये राशन कार्ड हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकते है।

AePDS Bihar Bihar Ration Card Status Check

 यहां पर आपको बिहार राशन कार्ड आवेदन की स्थिति जांचने के लिए विस्तृत प्रक्रिया दी गई है:

  • सबसे पहले, आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.bihar.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक अयसा होम पेज खुल जायेगा जो नीचे दिया गया है 
Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें
  • अब आपको इस  होमपेज पर मौजूद विकल्प RC Details पर क्लिक करना होगा 
  • अब आप नए पेज खुल जायेगा जिस पर अपना जिला और राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा 
Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

इसके बाद आप सर्च बटन पर क्लिक करके अपने राशन कार्ड का विवरण प्राप्त कर सकते हैं.

AePDS Bihar Ration Card List चेक करें

यदि आप भी बिहार में राशन कार्ड  के लिस्ट को  चेक करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  • बिहार में राशन कार्ड लिस्ट को चेक करने के लिए आपको EPDS Bihar पोर्टल पर जाना होगा.
  • अब होमपेज पर आप RCMS Report पर क्लिक करें.

Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

  • आपको यहा पर अपना District का चुनाव करके  Show बटन पर क्लिक कर देना है 
  • इसके बाद आपको  Rural और Urban आप जिस भी एरिया से आते है  उसके निचे दिये गये नीले अंको पर क्लिक कर देना है 
Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें
  • इसके बाद चुने गए  District के सभी Block की लिस्ट खुल कर जायेगी इसमें से आपको  अपना Block चुने बादमे Panchayat चुनना होगा ।
Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें
  • इसके बाद अगले पेज स्क्रीनपर चुनी हुई जगह की Ration Card List आयेगी जिसमे  से आपको अपने राशन कार्ड नंबर क्लिक करना है।
Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें
Ration Card List
  • इसके बाद आपको राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी आ  जायेगी 
Aepds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें

आप चाहे तो देख या अपने  राशन कार्ड को Print और Download कर सकते है 

                    Important Link

Ration Card Download FormClick Here
Ration Card Download BiharClick Here
Ration Card Download By Ration NoClick Here
Ration Card Portal – All-StateClick Here
Mera Ration Mobile ApplicationClick Here
Bihar Ration Card Online ApplyClick Here
E Ration Card Download 2024Click Here
Bihar Official WebsiteClick Here

AePDS Bihar FAQs

प्रश्न :- ePDS Bihar की आधिकारिक वेबसाइट क्या हैं?

सबसे पहले, आपको खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://epds.Bihar.gov.in/ पर जाना होगा।

प्रश्न :- AePDS Bihar क्या हैं?

बिहार राज्य के राशन कार्ड धारक AePDS (Aadhar Enabled Public Distribution System) के माध्यम से सरकारी राशन वितरण प्रणाली में  दुकानों से गेहूं, चीनी, चावल, केरोसिन और अन्य मूल्यवर्धित खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।

प्रश्न :-AePDS Bihar Ration Card डाक्यूमेंट्स List क्या है ?
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड 
  • परिवार के मुखिया की तीन पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पानी का बिल
  • टेलीफोन बिल
  • बिजली बिल
  • बैंक पासबुक
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र, इत्यादि।
Visit the Official Site
epds.bihar.gov.in

Leave a Comment