Bihar Ration Card Status : बिहार राज्य के नागरिक अगर बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आपको आवेदन किये हुए काफी समय हो गये है तो आप भी आसानी से अपने राशन कार्ड आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते है औऱ पता कर सकते है कि, आपका राशन कार्ड बना है की नहीं बना है Bihar Ration Card Status चेक करने के लिए आपको अपने राशन कार्ड आवेदन का एप्लीकेशन आई.डी / Application Id अपने पास में रखना होगा ताकि आप आसानी से अपना स्टेट्स चेक कर सकें।
Table of Contents
Toggleमैं आज आपको नीचे bihar ration card status चेक कैसे करें? आज इस आर्टिकल में हम आपको बिस्तार में बताने वाले हैं कि आप किस प्रकार से अपना राशन कार्ड को अपने मोबाइल, आधार कार्ड नंबर का उपयोग करके राशन कार्ड के status को चेक करना और उसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं। इसके बारे में मैं आप को विस्तार से बताऊंगा आप उन सभी चरणों का इस्तेमाल करके आप आसानी से बिहार bihar ration card status कर सकते हैं, यदि आप बिहार Ration Card को प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए चरणों का पालन करना होगा, जो कि निम्नलिखित है.

Bihar Ration Card Status – Overview
Name of the Portal | EPDS Bihar |
Name of the Article | Bihar Ration Card Status ? |
Type of Article | Latest Update |
Subject of Article | How to Check Bihar Ration Card Status Check? |
Mode of Status Check? | Online |
Requirements? | Application ID Only. |
Official Website | Click Here |
Bihar Ration Card Status देखें
बिहार राज्य के सभी राशन कार्ड आवेदक अपने राशन कार्ड आवेदन का स्टेट्स को आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते है जो, जिसकी पूरी प्रक्रिया निम्न प्रकार से हैं –
सबसे पहले आपको Bihar Online Ration Card Status करने के लिए इसकी आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार से होगा –
- आधिकारीक वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply for Online RC का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- Apply for Online RC पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जो जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है –
- फिर आपको इस पेज पर अपनी मांगी गयी सभी जानकारीयो को सही सही दर्ज करना होगा और सभी जानकारी को पोर्टल में, दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा,
- लॉगिन बटन पर क्लिक करते ही पोर्टल में आपके सामने कुछ इस तरह का होम खुलेगा जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है –
- फिर आपको इस पेज पर अप्लाई के टैब में ही Track Application Status का विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
- Track Application Status पर क्लिक करते ही आपको अपना आवेदन का स्टेट्स दिखायी देने लगेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
- इस प्रकार आप सभी भी आसानी से अपने राशन कार्ड आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते है। और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
RTPS संख्या द्वारा –
- अब यहाँ पर आपको उस नंबर को दर्ज करना पड़ेगा जिस समय आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन किये थे लास्ट में आपको आवेदन संख्या मिला था उसे यहाँ दर्ज करे।
- अब नीचे आपको Show का ऑप्शन दिखेगा इसके ऊपर क्लिक करे।
Epds Bihar Ration Card Download
Epds Bihar Ration Card Download करने के लिए आपको सभी प्रोसेस के जानना बहुत जरूरी है हम आपको कुछ चरणों को बताएँगे जिसे आपको फॉलो करना होगा –
- बिहार का राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए अथवा राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिये अधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पोर्टल पर जाना होहा ।
- अधिकारिक वेबसाइट पर आने के बाद RCMS Report इस लिंक पर क्लिक करना होगा । जैसा फोटो में दिखाया गया है
- RCMS Report इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अब अपना District चुनकर Show बटन के बिकल्प पर क्लिक करे उसके बाद आपके सामने Rural और Urban जिस एरिया से आप हो उसके निचे दिये गये नीले अंको पर क्लिक करना होगा जोनीचे दिखाया गया है .
- इसके बाद आपके सामने चुने हुये District के सभी Block की लिस्ट आ जाएगी फिर इसमें से आपअपना Block चुने , फिर इसके बाद मे Panchayat चुने।
- सभी बिकल्प चुनने के बाद आपके स्क्रीनपर चुनी हुई जगह की Ration Card List आ जायेगी आप को इसमें से अपने राशन कार्ड नंबर को देखना है और क्लिक करना है।
Bihar Ration Card List
- राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करते ही आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी मिल जायेगी फिर आप अपने राशन कार्ड को Print और Download कर पायेंगे।
Ration Card Print & Download
AePDS Bihar
Ration Card Download Form | Click Here |
Ration Card Download Bihar | Click Here |
Ration Card Download By Ration No | Click Here |
Ration Card Portal – All-State | Click Here |
Mera Ration Mobile Application | Click Here |
Bihar Ration Card Online Apply | Click Here |
E Ration Card Download 2024 | Click Here |
Bihar Official Website | Click Here |
Bihar ration card FAQs
Q1. Mera Ration Mobile App क्या है?
Ans – यह एक प्रकार का मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका उपयोग राशन कार्ड की विभिन्न प्रकार की सुभिधाओ के लिए किया जाता है.
Q2. Ration Card कितने प्रकार का होता है?
Ans – राशन कार्ड मुख्यता चार प्रकार के होते है जो इस प्रकार है |
APL Ration Card, BPL Ration Card, AA Y Ration Card, Annapurna Ration Card
Q3. Mera Ration App कितने भाषा में है?
Ans- इस एप्लीकेशन में कुल 14 लैंग्वेज है. आप किसी भी भाषा में इसे उपयोग कर सकते है.
Q4. क्या मैं Ration Card Online Download कर सकता हूँ?
Ans – भारत का कोई भी नागरिक इस एप्लीकेशन का उसे कर सकता है और उसे डाउनलोड कर सकता है और इसकी सर्विसेज को उपयोग में ले सकता है.