PMJAY (आयुष्मान भारत योजना) क्या है? आवेदन, डाउनलोड, लिस्ट और योग्यता

Ayushman card जिसे हम प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के रूप में भी जानते है, यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना से पात्र व्यक्तियों और परिवारों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है। यह आयुष्मान कार्ड कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है। इस आयुष्मान कार्ड के तहत सम्पूर्ण भारत में सूचीबद्ध अस्पतालों के खर्च के लिए प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है।

इस लेख में हम आपको Ayushman card के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे.

Ayushman Card Overview

आलेख का नाम Ayushman Card Online
विभाग का नाम National Health Authority (Nha)
लांच भारत सरकार द्वारा शुरू सितंबर 2018
उद्देश्य इस लेख में हम आपको आयुष्मान कार्ड अनलाइन आवेदन के लिए पत्रता और दस्तावेज के बारे में विस्तार से बताया गया है.
स्थिति जांचने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/

आयुष्मान कार्ड क्या है?

प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के रूप में भी जानते है, आयुष्मान भारत कार्ड यह भारत सरकार की एक योजना है | यह योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना से पात्र व्यक्तियों और परिवारों को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाता है। यह आयुष्मान कार्ड कैशलेस स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है। इस आयुष्मान कार्ड के तहत सम्पूर्ण भारत में सूचीबद्ध अस्पतालों के खर्च के लिए प्रति परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का लाभ दिया जाता है।

आयुष्मान कार्ड के लिए पात्रता

आयुष्मान कार्ड योजना के तहत ग्रामीण और शहरी निवासियों के लिए पात्रता की सूची नीचे दी गई है –

  • आयुष्मान कार्ड योजना के लिए आप भारत का नागरिक होना अनिवार्य है
  • ऐसे परिवार 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी वयस्क पुरुष सदस्य नहीं है।
  • ऐसे परिवार में वे लोग शामिल हैं जिनके सदस्य विकलांग हैं लेकिन कोई सक्षम वयस्क सदस्य नहीं है।
  • ऐसे भूमिहीन परिवार जिनकी आय का प्राथमिक स्रोत शारीरिक रोजगार है।

आयुष्मान कार्ड के लाभ

  • आयुष्मान कार्ड उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए एक लाभ है जो उन्हें कैशलेस चिकित्सा उपचार प्रदान करता है।
  • आयुष्मान कार्ड जिन अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है आप वहां से इलाज करना होगा
  • आयुष्मान कार्ड मे 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा।
  • आयुष्मान कार्ड में हृदय रोग, किडनी रोग, मलेरिया, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर और अन्य बीमारियों का लाभ शामिल है।
  • आयुष्मान कार्ड मे उन व्यक्तियों को चिकित्सा उपचार लागत के साथ-साथ अस्पताल में भर्ती होने से पहले का खर्च भी दिया जाएगा।
  • इस आयुष्मान कार्ड योजना मे निम्न लोग सामील है –
    1. कचरा संग्रहक
    2. भिखारी और घरेलू कामगार
    3. रेहड़ी-पटरी वाले, मोची, फेरीवाले, या अन्य सड़क सेवा प्रदाता।
    4. निर्माण श्रमिक, राजमिस्त्री, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सुरक्षा गार्ड, कुली, और अन्य प्रमुख वाहक।
    5. सफ़ाईकर्मी, सफ़ाई कर्मचारी, और माली
    6. घरेलू सहायक, कारीगर, हस्तशिल्प श्रमिक और दर्जी
    7. परिवहन कर्मियों में ड्राइवर, कंडक्टर, ड्राइवर के सहायक, गाड़ी चालक और रिक्शा चालक शामिल हैं।
    8. दुकानदार, सहायक, छोटे प्रतिष्ठान में सहायक, सहायक, वितरक सहायक, परिचारक, या वेटर
    9. इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, असेंबलर, या मरम्मत कर्मचारी
    10. धोबी/चौकीदार

Ayushman Card Online Apply

यदि आप भी अपने परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिये आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा जो नीचे इस प्रकार दिया गया है –

  • आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिये सबसे पहले अपने आधिकारिक वेबसाईट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा ।
  • Ayushman Card login
  • अधिकारीक वेबसाईट पर आने के बाद Beneficiary विकल्प चुनना होगा
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल दर्ज करके Auth Mode चुनकर OTP और कॅप्टचा कोड डालकर Login कर लेना है ।
  • लॉगिन करने के बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे जहा आपको Scheme, State, Sub-Scheme, District और Search by विकल्प को चुनना है
  • हमारे लिए सबसे आसान आधार है इसीलिए हमने आधार चुना है तो आधार संख्या दर्ज करके Search बटन पर क्लिक करना होगा .
  • Ayushman Card Search
  • इसके बाद आपके सामने आपके परिवार के सभी सदस्यों की सूचि यानि Ayushman Card List आ जायेगी इसमें आपको सभी जानकारी मिलेगी।
  • उसमे से आप जिस भी परिवार के सदस्य का आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है उसका कार्ड स्टेटस चेक करना होगा और eKYC आइकॉन पर क्लिक कर देना होगा .
  • Aadhaar OTP
  • फिर इसके बाद यहा पर आपको आधार ऑथेन्टिकेशन करना होगा आपको अपना आधार और मोबाइल OTP दर्ज करके Authenticate कर लेना है .
  • इसके बाद जिस भी सदस्य का कार्ड आप बनवाने जा रहे है उसकी सारी जानकारी और Matching Score आपके सामने आ जायेगा।
  • Ayushman Card Beneficiary List
  • फिर इसके बाद आपको मोबाइल और सदस्य की जानकारी दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर देना है
  • KYC Submission
  • अंत मे आपके स्क्रीनपर eKYC Completed ऐसा मैसेज आपके स्क्रीन मे दिखया जाएगा
  • इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा. आप अपने मोबाईल या लैपटॉप मे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड पीडीएफ को देख सकते है
  • Download Ayushman Card
  • फिर इसके बाद आपको कुछ दिनों बाद फिर से आप अपना आयुष्मान कार्ड का Status चेक कर सकते है वहा से Approved होने बाद आप अपना Ayushman Card Download कर पायेंगे।

Ayushman Card Download करने की प्रक्रिया

PMJAY Card Download यानि आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिये आप को निचे दी गई सभी सूचनाओ का पालन करन होगा जो इस प्रकार है –

  • आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाईट beneficiary.nha.gov.in पर जाना है।
  • आधिकारिक वेबसाईट पर आने के बाद Beneficicary विकल्प चुनकर मोबाइल नंबर दर्ज करके Verify करके Login कर लेना है
  • आपको आयुष्मान कार्ड खोजने के लिये अपना State, Scheme, District चुनना होगा
  • आपको अपना आयुष्मान कार्ड खोजने के लिये आपके पास Family ID, Aadhaar Number, Name Location और PMJAY ID यह विकल्प होगा ।
  • Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Verification
  • आपको उसमे से कोई भी एक विकल्प चुनकर संख्या दर्ज करे और Search आइकॉन पर क्लिक कर लेना है ।
  • इसके बाद आपके सामने दर्ज की गई सभी जानकारी के हिसाब से आपके उस फॅमिली के सभी सदस्यों की जानकारी आ जायेगी
  • इसके बाद आप जिस भी सदस्य का कार्ड डाउनलोड करना चाहते है उसके सामने दाहिने के तरफ डाउनलोड आइकॉन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आधार authentication करने के लिए आप को By Mobile Number / Aadhaar Number दर्ज करने होगा
  • Download Ayushman Card
  • इसके बाद आपको जिस भी सदस्य का Ayushman Card डाउनलोड करना है उस सदस्य को चुनने के बाद Card View पर क्लिक करना होगा
  • इसके बाद आपके स्क्रीनपर उस सदस्य का Ayushman Card आ जाएगा उसके निचे दिये गए Download Ayushman Card बटन पर क्लिक करना होगा ।
  •  Ayushman Card Download PDF
  • इसके बाद अंत में आपका Ayushman Bharat Card Download हो जायेगा इसमें आपको PM-JAY ID और QR Code मिलेगा इस Ayushman Bharat Card का इस्तेमाल करके आप अपना 5 लाख तक का मुफ्त में इलाज कर पायेंगे।

Ayushman Card List & Status Check करने की प्रक्रिया

  • Ayushman Bharat Card List और Status को देखने के लिये सबसे पहले आपको आधिकारिक पोर्टल beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा ।
  • अधिकारीक वेबसाईट पर आने के बाद Beneficiary विकल्प चुनना होगा
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल दर्ज करके Auth Mode चुनकर OTP और कॅप्टचा कोड डालकर Login कर लेना है ।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा जिसमे आपको आपको Scheme, State, Sub-Scheme, District और Search by विकल्प चुन लेना है यहा हमने आधार को चुना है तो आधार संख्या दर्ज करके Search बटन पर क्लिक कर लेना है
  • अंत में आपके सामने सभी परिवार के सभी सदस्यों की Ayushman Card List और Status आपके स्क्रीनपर दिखायी देने लगेगी ।
  • Ayushman Card List
  • इस आयुष्मान कार्ड लिस्ट में आपको अपने परिवार के सभी सदस्यो का Card Status दिखेगा यहा से आप नया कार्ड बना पायेगें और उसे डाउनलोड भी कर पायेंगे।

Ayushman App के माध्यम से

आयुष्मान भारत योजना (PM-JAY) के लिए सरकार द्वारा जारी ऑफिशियल Ayushman ऐप (Google Play Store पर उपलब्ध) लाभार्थियों को कैशलेस इलाज और अन्य सुविधाएँ प्रदान करता है। यहाँ ऐप से जुड़ी लॉगिन प्रक्रिया और प्रमुख लाभों की जानकारी दी गई है:

  • आयुष्मान भारत एप डाउनलोड करने के लिए एप स्टोर या Google Play Store से या  आयुष्मान मोबाइल एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है |
  • Ayushman card App
  • इसके बाद आप इस एप्लिकेशन को ओपन करना होगा और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके OTP प्राप्त कर लेना है ।
  • आए उस OTP द्वारा वेरिफिकेशन कर लेना है और इसके बाद आपको लॉग इन करना होगा .
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल का आ जाएगा यहाँ आप लाभार्थी की खोज कर सकते हैं.

नोट :- आयुष्मान योजना के तहत रजिस्टर्ड लाभार्थी की खोज करने हेतु आप अपना राज्य, योजना का नाम (PMJAY), PMJAY ID, Family ID, Location या आधार नंबर का इस्तेमाल करना होगा .

  • मान लीजिए यदि आपने आधार संख्या दर्ज की है, तो इसके बाद विकल्प पर आपको क्लिक कर देंना है .
  • इस तरह से आपके सामने आधार कार्ड से लिंक्ड  आयुष्मान कार्ड की सूची  खुल जाएगी.

नोट :- इस तरह से आप Ayushman ऐप के द्वारा निम्नलिखित सेवाओ जैसे की आयुष्मान कार्ड का आवेदन, आयुष्मान कार्ड डाउनलोड, कैशलेस इलाज,पात्रता जाँच,अस्पताल ढूँढना, और 14555 (टोल-फ्री) या ऐप के माध्यम से शिकायत आदि का लाभ और आवेदन कर सकते है

Ayushman Bharat Helpline No.

आयुष्मान भारत योजना के आवेदन, स्टेटस या भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है, तो आप संबंधित विभागों मे नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

विभाग हेल्पलाइन नंबर उपलब्धता
Ayushman Bharat Uttar Pradesh 1800 1800 4444 सामान्य पूछताछ
Ayushman Bharat Help line Number 14555 सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक (अवकाश को छोड़कर)

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

Ayushman Card की स्थिति की पुष्टि प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

आपको अपने आयुष्मान कार्ड की स्थिति की पुष्टि प्राप्त करने के लिए समय लग सकता है। यह आपके आवेदन के प्रसंस्करण समय, सत्यापन प्रक्रियाओं और पंजीकरण के समय प्रदान किए गए दस्तावेजों की सटीकता जैसे कारकों पर निर्भर करता है।

क्या Ayushman Card की स्थिति ऑनलाइन जांचने के लिए कोई शुल्क है?

नहीं, आयुष्मान कार्ड की स्थिति ऑनलाइन जांचने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगता है। यह सेवा आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध एक निःशुल्क सेवा है।

यदि मेरे Ayushman Card की स्थिति लंबित दिखाई देती है तो मुझे क्या करना चाहिए?

यदि आपके आयुष्मान कार्ड की स्थिति लंबित दिखाई दे रही है, तो आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर स्थिति अपडेट होने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करना होगा। इसके बाद आपको आयुष्मान कार्ड की अधिकारीक वेबसाईट पर आ कर आयुष्मान कार्ड की स्थिति को चेक करके फिर से डाउनलोड कर लेना होगा

Ayushman Card के तहत कितना रुपये का लाभ दिया जाता है ?

आयुष्मान कार्ड के तहत आपको 5 लाख रुपये तक का लाभ मिल सकता है.

मैं आयुष्मान कार्ड के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?

70 वर्ष से अधिक आयु वाले लोग आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

संबंधित लेख
आवेदन की स्थिति जानें आय प्रमाणपत्र बनवाएं
निवास प्रमाणपत्र बनवाएं EWS प्रमाणपत्र बनवाएं
जाति प्रमाणपत्र बनवाएं हैसियत प्रमाणपत्र बनवाएं
जन्म प्रमाणपत्र बनवाएं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाएं
चरित्र प्रमाणपत्र बनवाएं नियोजन प्रमाणपत्र बनवाएं
विकलांग प्रमाण पत्र बनवाएं वरासत प्रमाणपत्र बनवाएं
विवाह प्रमाणपत्र बनवाएं स्थानांतरण प्रमाणपत्र बनवाएं
खतौनी की नकल देखें ई साथी लॉगिन / पंजीकरण
BOR UP सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन Vaad UP NIC IN पोर्टल