CSC Portal : केंद्र सरकार द्वारा यह योजना शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में CSC Digital Seva केंद्र स्थापित किए गए हैं जिससे सभी लोगो तक सरकारी योजनाओ की सभी जानकारी तथा सभी योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा को लोगो तक पहुंचाया जा सके। इस CSC Portal से नागरिकों को कई सुविधाएं मिली है और साथ ही साथ नागरिको को रोजगार भी प्राप्त हुआ है इस CSC Portal के मदद से कई नागरिकों ने स्वयं का एक CSC Digital Seva केंद्र ( Common Service Center )ओपन करके रोजगार स्थापित किया है।
Table of Contents
Toggleइस CSC Portal पर VLE(Village Level Entrepreneur)18 वर्ष से अधिक की उम्र वाला व्यक्ति जो 10वीं पास कोई भी व्यक्ति बन सकता है, जिसके पास भाषा और कम्प्यूटर का वेसिक ज्ञान होना जरूरी है । आपको इसके लिए TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है जिसके लिए आवेदक इस कोर्से को करने के लिए आवेदन दे सकता है। CSC / जनसेवा केंद्र से आप आधार कार्ड, इंश्योरेंस, बैंकिंग, सही प्रकार के प्रमाण पत्र,पैन कार्ड आदि जैसे ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सभी सेवाएं आप प्राप्त कर सकते है।

CSC Portal जनसेवा केंद्र क्या है ?
CSC का फुल फॉर्म Common Service Center है , जिसे हम लोग आम भाषा में जनसेवा केंद्र भी कहा जाता है। इस जनसेवा केंद्र CSC – कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से उपयोगकर्ता लाइसेंस , बैंकिंग, प्रमाणपत्र, भूखंड की नक़ल आदि बहुत सी ऑनलाइन ई- गवर्नेंस सेवाओं का लाभ बेहद ही कम शुल्क में प्राप्त कर सकते हैं। इस CSC Portal के लिए VLE(Village Level Entrepreneur)18 वर्ष से अधिक की उम्र वाला व्यक्ति जो 10वीं पास कोई भी व्यक्ति बन सकता है, जिसके पास भाषा और कम्प्यूटर का वेसिक ज्ञान होना जरूरी है । आपको इसके लिए TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है तथा वह ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं को लोगो तक प्रदान करता है, तथा वह अपनी सेवाएं को लोगो तक प्रदान करके अपनी जीविका सुचारू रूप से चलता है। हम आपको इस लेख से CSC Registration की पूरी प्रक्रिया को भी विस्तार रूप से आपको बताएँगे .
CSC Digital Seva केंद्र के लिए लगने वाले दस्तावेज
यदि आपको या किसी को भी CSC सेंटर ओपन करना चाहते है तो आपको CSC Registration के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आपूर्ति करनी होगी जिन्हें आप को जमा करने को कहा जाएगा –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- आयु प्रमाण पत्र
- अपने CSC Center की फोटो आदि।
Common Service Center खोलने के लिए जरूरी उपकरण
CSC portal डिजिटल जन सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास निम्नलिखित उपकरण होना चाहिए हैं जो इस प्रकार है –
- कंप्यूटर/लैपटॉप
- प्रिंटर
- कम से कम 512 एमबी रैम
- कंप्यूटर cpu
- हार्ड डिस्क
- आवेदक के पास सीडी/डीवीडी ड्राइव
- बैटरी बैक-अप/पोर्टेबल जनरेटर
- वेब कैमरा/डिजिटल कैमरा
- बायोमेट्रिक/आईआरआईएस प्रमाणीकरण स्कैनर
- इंटरनेट कनेक्शन आदि।
Eligibility CSC Digital Seva Kendra
यदि आप csc पोर्टल को खोलना चाहते है तो आप को निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हैं जो इस प्रकार है –
- आप भारत के मूल निवासी हैं।
- आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है।
- आप किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।
- आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए ।
- आवेदक को अपने कर्तव्यों को अत्यंत समर्पण के साथ पूरा करना चाहिए।
- आवेदक को स्थानीय बोली पढ़ना और लिखना बेहद ही अच्छे से आना चाहिए। इसके अलावा उसे अंग्रेजी भाषा का भी बुनियादी ज्ञान भी होना चाहिए।
- इसके अलावा आवेदक को कंप्यूटर का भी बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदक के पास एक वैध VID (वर्चुअल आईडी) और पैन कार्ड होना चाहिए।
CSC Portal के क्या कार्य हैं?
csc पोर्टल द्वारा आपको बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं –
1 .G2C (सरकार से उपभोक्ता)
- CSC के जरिए आप पासपोर्ट बनवा सकते हैं।
- बीमा करा सकते हैं।
- आप CSC Edistrict Registration कर सकते हैं।
- सरकारी व गैर सरकारी कुछ कार्य करवा सकते हैं।
- PMJAY CSC Registration कर सकते हैं।
- जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि बनवा सकते हैं।
- आधार कार्ड, पैन कार्ड और सरकारी योजनाओ के लिए आवेदन फॉर्म सबमिट करवाना।
- ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं जैसे पेंशन सेवाएं, एनआईओएस पंजीकरण और विभिन्न अन्य सेवाएं आम सेवा जो केंद्र द्वारा प्रदान की जा रही है
2 . B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर)
3 .बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)
CSC Portal के फायदें
- सभी नागरिको तक सूचना को पहुचना
- सभी सार्वजनिक सेवाओं का वितरण – G2C और B2C के जरिये
- समावेशी विकास के लिए सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को सशक्तिकरण के लिए आईसीटी की सुविधा प्रदान करना
- सामाजिक परिवर्तक सीएससी एजेंट के रूप में – ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देना।
- ई-गवर्नेंस सेवाए ,बाजार (ईकृषि) सूचना, बैंकिंग, बीमा, यात्रा, डाक, सरकारी सेवाओं को लोगो तक पहुंचाना ।
- उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा/कौशल अपग्रेड की सुविधाएं प्रदान कराना, इत्यादि।
जनसेवा केंद्र कैसे शुरू करें?
CSC का फुल फॉर्म Common Service Center है , जिसे हम लोग आम भाषा में जनसेवा केंद्र भी कहा जाता है। इस जनसेवा केंद्र CSC – कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से उपयोगकर्ता लाइसेंस , बैंकिंग, प्रमाणपत्र, भूखंड की नक़ल आदि बहुत सी ऑनलाइन ई- गवर्नेंस सेवाओं का लाभ बेहद ही कम शुल्क में प्राप्त कर सकते हैं इस CSC Portal के लिए VLE(Village Level Entrepreneur)18 वर्ष से अधिक की उम्र वाला व्यक्ति जो 10वीं पास कोई भी व्यक्ति बन सकता है, जिसके पास भाषा और कम्प्यूटर का वेसिक ज्ञान होना जरूरी है । आपको इसके लिए TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट की भी जरूरत पड़ती है तथा वह ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं को लोगो तक प्रदान करता है, तथा वह अपनी सेवाएं को लोगो तक प्रदान करके अपनी जीविका सुचारू रूप से चलता है। वह सभी लोग अपने क्षेत्र में CSC के लिए आवेदन दे सकता है। जनसेवा केंद्र को खोलने की पूरी प्रक्रिया नीचे बिस्तार से दी गई है।
CSC Registration प्रक्रिया
यदि कोई भी उम्मीदवार उपरोक्त सभी पात्रताओं को पूरा करने के बाद CSC केंद्र पर आवेदन करना चाहता है, तो वह नीचे दिए गए सभी चरणों का पालन करके आवेदन कर सकता है। सीएससी VLE के लिए आवेदन प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सबसे पहले आवेदक को CSC Registration की आधिकारिक वेबसाइट https://cscregister.csccloud.in/ पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद इआपको उपर मेनू बार मे “Apply ” के विकल्प दिखेगा जिसे पर आप को क्लिक करना है । जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखया गया है
- “Apply ” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको सब मेनू खुलेगा जहां आपको उसमे न्यू रजिस्ट्रेशन का बिकल्प दिखाई देगा आप को उस पर क्लिक करना होगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो विकल्प दिखाई देंगे ।
- जिस बिकल्प में आप आवेदन करना चाहते हैं उसे आप्शन को चुने और अपना मोबाईल नंबर डाल कर सबमिट कर दें।
- फिर इसके बाद आपसे TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र संख्या मांगी जाएगी।
- फिर उसके बाद आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
- फिर कैप्चा कोड को सही सही भरकर सबमिट कर दें।
- सबमिट करते ही आपके दिए गए मोबाइल नम्बर पर एक ओटीपी आ जायेगा आपको उसको भरना होगा , और आगे की प्रक्रिया में मांगी गयी सभी जानकारी को भर कर सबमिट कर दे ।
- इस प्रकार आप का प्रक्रिया पूरा हो जायेगा
नोट :- सीएससी आवेदन करने के लिए अब केंद्र सरकार ने अब TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट को आवेदकों के लिए जरुरी कर दिया है, TEC Registration की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
CSC Login की प्रक्रिया
- सीएससी लॉगिन के लिए सबसे पहले आपको CSC Digital Sewa की आधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज के नीचे आपको CSC Login का विकल्प दिखेगा, जिस पर आप को क्लिक कर देना है ।

- Login पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुल का आ जाएगा जहां, जहा पर आपको अपना यूजरनेम, ईमेल, पासवर्ड आदि को उस बॉक्स में डालकर लॉगिन कर सकते है
CSC Password Reset कैसे करें?
- सबसे पहले आपको CSC Digital Sewa की आधिकारिक वेबसाइट digitalseva.csc.gov.in पर जाना होगा ।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज के नीचे आपको CSC Login का विकल्प दिखेगा, जिस पर आप को क्लिक कर देना है ।
- CSC Login का विकल्प पर क्लिक करने के बाद सबसे नीचे Forget Password का विकल्प दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक कर देंना है ।
- आपको उस पर क्लिक करते आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जहां पर आप अपने यूजरनेम, ईमेल और कैप्चा की मदद से नया पासवर्ड बना सकते हैं। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
यदि आपको लॉग इन और पासवर्ड संबंधित कोई भी समस्या आती है तो आप CSC Helpline की मदद ले सकते हैं।
आपको नीचे हमने ईमेल और टोल फ्री नंबर की जानकारी दी है।
- ईमेल – care@csc.gov.in
- टोल फ्री नंबर – 1800 121 346
CSC Digital Seva Kendra Kaise Khole
इस csc portal पर खुद को ग्राम स्तरीय उद्योगी के रूप में पंजीकृत करके आप भी CSC Digital Seva अथवा जन सेवा केंद्र खोल सकते हैं। हम आपको Step To Step प्रोसेस बताएँगे जिसे आपको नीचे दिए गए सभी चरणों का अनुसरण करें –
- सांसे पहले आपको CSC Registration करना होगा और इसके लिए सबसे पहले आवेदक को CSC Registration की आधिकारिक वेबसाइट https://cscregister.csccloud.in/ पर जाना होगा।

- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद इआपको उपर मेनू बार मे “Apply ” के विकल्प दिखेगा जिसे पर आप को क्लिक करना है । जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखया गया है
- “Apply ” के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको सब मेनू खुलेगा जहां आपको उसमे न्यू रजिस्ट्रेशन का बिकल्प दिखाई देगा आप को उस पर क्लिक करना होगा।
- उस पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर CSC VLE और SHG (Self Help Group) के दो विकल्प दिखाई देंगे ।
- जिस बिकल्प में आप आवेदन करना चाहते हैं उसे आप्शन को चुने और अपना मोबाईल नंबर डाल कर सबमिट कर दें।
- फिर आपके सामने New Page ओपन होगा जिसमें 1,479 रुपए का भुगतान करने को कहा जाएगा।
- भुगतान करने के बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगी इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
- फिर इसके बाद आपसे TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट प्रमाण पत्र संख्या मांगी जाएगी।
नोट :- सीएससी आवेदन करने के लिए अब केंद्र सरकार ने अब TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट को आवेदकों के लिए जरुरी कर दिया है, TEC Registration की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वापस से मुख्य पेज पर आकर “Certificate Course in Entrepreneurship (CCE)” के तहत दिए गए “Login” बिकल्प पर क्लिक करके Login करना होगा।
- Login” बिकल्प पर क्लिक करते ही अं नया Interface ओपन होगा, जिसमे आपको TEC Number मिलेगा उस नंबर मेलेगा जिसे आपको Save करना होगा।
- पुनः आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा और “Apply” के बिकल्प पर क्लिक करके “New Registration” पर क्लिक करना होगा।
- इसमें “Select Application Type” के तहत CSC VLE का चयन करके TEC Number दर्ज करना होगा और Captcha Code को सही सही डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको अपना आया ओटीपी वेरीफाई करके “Proceed” के बिकल्प पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर नया पेज Show होगा जिसमें आप की सही जानकारियां मांगी जाएगी आपको अपना सारा विवरण को सही सही देने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- फिर इसके बाद आपको अपना आया हुआ ओटीपी वेरीफाई करके पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी।
- आपको अपना जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके दिए गए सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन आवेदन की रसीद मिल जाएगी
- जिसे आपको प्रिंट कर लेना है और इसके साथ –साथ आधार ,बैंक पासबुक, पैन कार्ड और एप्लीकेशन फार्म को अपने एरिया के DM के पास जमा करवाना होगा।
PMJAY CSC Login की पूरी प्रकिया
CSC Portal पर Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana के लिए लॉग इन करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा जो इस प्रकार देये गए है -.
- सबसे पहले आपको PMJAY की आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर विजिट करना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको PMJAY CSC Login बटन के बिकल्प पर क्लिक करना होगा.
- PMJAY CSC Login बटन के बिकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आप अपनी सभी जानकारी दर्ज करके PMJAY CSC के लिए Login कर सकते हैं.
PMJAY CSC Login
CSC UTI Login की पूरी प्रकिया
- CSC UTI Login करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.myutiitsl.com/panonlineservices/CSCLogin के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेबपेज खुल जायेगा.
- जहाँ पर आपको “Click Here” बटन का बिकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा.
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Login पेज खुल जायेगा, जहाँ पर आप अपनी जानकारी अंकित करके लॉग इन कर पाएंगे.
CSC UTI Login
बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस)
बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) के अंतर्गत कुछ सेवाएं प्रदान की जाती हैं जो निम्नलिखित हैं-
- मार्केटिंग रिसर्च
- ग्रामीण बीपीओ (संग्रह डेटा का डिजिटलीकरण), आदि
B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर
B2C (बिजनेस टू कंज्यूमर) के तहत आप को निम्नलिखित प्रकार की सेवाएं प्रदान की जाती हैं-
- इंग्लिश स्पोकन
- ई-कॉमर्स बिक्री
- वित्त सेवाएं
- डिजीपे
- कृषि सेवाएं
- ई-लर्निंग कोर्स
- टेली एंटरप्रेन्योर कोर्स
- ऋण सेवाएं
- बैंकिंग
- आईआरसीटीसी, रेल टिकट बुकिंग, बस टिकट बुकिंग, होटल बुकिंग सेवाएं, आदि।
TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट (TEC) प्रमाणपत्र आवेदन कैसे करें?
- TEC (Telecentre Entrepreneur Course) प्रमाणपत्र का आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Apply” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- “Apply” के विकल्प पर क्लिक करते ही आपको नीचे “TEC Certficate” का विकल्प दिखाई देगा। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखया गया है
- “TEC Certficate” का विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको cscentrepreneur.in वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।
- यहां यह पर आपको एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा आपको उसे ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
- सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट करके, आपको आवेदन का शुल्क जमा कर देना होगा ।
- फिर आपको इस कोर्स को करने के बाद टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र मिल जाएगा।
- ,जिसके बाद आप सीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Track Registration Status कैसे करें?
- सबसे पहले आपको CSC Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- , वहां पर आपको नीचे की तरफ “CSC Track Application” पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा , जहां आप “CSC Application Reference Number” को डालकर और कैप्चा कोड को सही सही भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने आपके CSC Registration Status आ जाएगा। जिसे आप देख सकते है
CSC डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण के प्रकार
सीएससी डिजिटल सेवा केंद्र पंजीकरण के तीन प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं-
- सीएससी वीएलई
- स्वयं सहायता समूह (CHP)
- आरडीडी
credit netmaster