e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

e shram card : श्रम और रोगार मंत्रालय ने असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस (एनडीयूडब्ल्यू) बनाने के लिए ईश्रम पोर्टल लांच किया है, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला कोई भी व्यक्ति  e shram card के लिए आवेदन कर सकता है. इस आर्टिकल में आपको  e Shram Card,e shram card list, e Shram Card Eligibility, e Shram Card Benefits, e Shram Card Apply  आदि की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है.

e shram card Overview

योजना का नाम   e SHRAM Card  (ई-श्रम कार्ड)
सम्बंधित मंत्रालय  श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा 
योजना की शुरुआत   26 अगस्त 2021 को 
लाभार्थी   असंगठित क्षेत्र के नागरिको के लिए  
पेंशन लाभ     3,000 रुपये प्रति माह
कुल व्यवसाय क्षेत्र   30 
कुल रजिस्ट्रेशन  29.23 करोड़ से अधिक
बीमा लाभ     2 लाख रुपये का मृत्यु बीमा, आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपये
ऑफिसियल वेबसाइट  https://eshram.gov.in/
हेल्पलाइन नंबर  14434
e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

e shram card पोर्टल क्या है ?

 श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरू ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत रजिस्टर करने वाले सभी श्रमिकों के लिए एक कार्ड दिया जाता है, जिसे e Shram Card कहते है. यह ई-श्रम कार्ड असंघठित श्रमिकों के लिए लाभदायी है. ई श्रम कार्ड योजना के द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, वित्तीय सहायता और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों तक असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को लाभ पहुचने के लिए बनाया गया  है.  इस ई-श्रम कार्ड तहत असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन, मृत्यु बीमा, अक्षमता की स्थिति में वित्तीय सहायता आदि जैसे लाभ दिए जा रहे है. जिसमे लाभार्थियों को पूरे भारत में मान्य 12 अंकों का एक यूएएन नंबर दिया जाता है |

e shram card Requird Eligibility

eShram Card बनवाने के लिए श्रमिकों को निचे बताई पात्रता मापदंड निम्नलिखित है जो नीचे बताया गया है – 

  • eShram Card के लिए आवेदक की उम्र 16 से 59 साल के बिच होनी चाहिए.
  • इस योजना के लिए आवेदक किसी असंघठित क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए.
  • eShram Card बनवाने के लिए श्रमिक के पास एक चालू मोबाइल नंबर होना चाहिए जो की उस नंबर से आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए 

e Shram Card Benefits

eShram Card से सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा को प्रदान करने के लिए बनाया गया है. इस योजना के तहत असंगठित वर्ग के श्रमिकों को दिए जाने वाले लाभ निम्न प्रकार है –

  • eShram  योजना के तहत रजिस्टर श्रमिक को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3000 रूपये की पेंशन की सुबिधा प्रदान की जाएगी 
  • यदि किसी श्रमिक को  काम करते समय किसी भी प्रकार की घटना से आंशिक विकलांगता होने पर 1,00,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी 
  • यदि श्रमिक को काम करते समय किसी भी प्रकार की घटना से मृत्यु होने पर 2 ,00,000 रूपये का मृत्यु बिमा सहायता प्रदान की जाएगी 
  • यदि किसी प्रकार से  श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो इसके सारे लाभ उसकी पत्नी/पति को दिए जाते है.
  • इस योजना में श्रमिक को 12 अंक का एक UAN नंबर दिया जाता है जो पुरे भारत में मान्य होता है 
  • यदि श्रमिक के पास किसी भी प्रकार का काम नही मिलाने पर इस कार्ड की मदद से नेशनल करियर सर्विस पोर्टल से नौकरी प्राप्त कर सकेगा.

e shram card required documents

e shram card online apply

e Shram का  रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको e Shram Portal  पर जाना होगा e Shram Card के लिए श्रमिक अपने नजदीकी CSC सेण्टर पर जाकर आवेदन कर सकता है . इस पोस्ट में हम सेल्फ रजिस्ट्रेशन का विस्तृत प्रोसेस शेयर किया है: 

स्टेप 1: e Shram Card का आवेदन करने के लिए सबसे पहले ई श्रम पोर्टल की वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाना होगा 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें
eShram Portal
  • आपको होम पेज “Self Registration Page” का बिकल्प देकादिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

E Shram Card Registration 1

स्टेप 2: फिर आपको  “Self Registration Page” पर आधार से लिंक मोबाइल नंबर व कैप्त्चा कोड दर्ज करना होगा 

स्टेप 3: इसके बाद आपको दो विकल्पों में से आप जिस किसी भी केटेगरी के अंतर्गत आते है तो आपको “Yes” करें अन्यथा “No” को चुन सकते है 

स्टेप 4: यह सब जानकरी भरने के बाद  “Send OTP” बटन पर क्लीक कर दे इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये OTP को दर्ज करके “Submit” कर देना होगा 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

 

स्टेप 5: फिर आपके सामने एक उसर पेज में अपना आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको KYC विकल्प में Fingerprint, Iris, या OTP में से एक विकल्प को चुनना होगा 

स्टेप 6: इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके सहमती बॉक्स में टिक करके  Submit कर देंना है 

स्टेप 7: यदि आपने OTP का विकल्प को चुना है तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा आपको उसे दर्ज करके “Validate” बिकल्प पर क्लिक कर देना है 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

स्टेप 8: इसके बाद आपके सामने एक पेज में आप की सारी आप जाएगी  उस पेज पर आपको “Continue to Enter Other Details” पर क्लीक कर देना है 

स्टेप 9: इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन का  फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको निचे बताये गये सभी बिन्दुओं से जुडी जानकारी दर्ज करना होगा 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

  • व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information)
  • पता (Address)
  • शेक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
  • व्यवसाय और कौशल (Occupation & Skills)
  • बैंक खाता जानकारी (Bank Details)
 

स्टेप 10: सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Save & Continue”बिकल्प पर क्लिक कर देना है  और  आप यहाँ से अपने फॉर्म का  प्रीव्यू  जाँच सकते है 

स्टेप 11: फिर जाँच के बाद फॉर्म को सबमिट कर देंना है 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

इस तरह से आपका ई श्रम कार्ड आवेदन पूरा हो चूका है और अब आप e Shram Card Download भी कर सकते है. 

E Shram Card Payment List में अपना नाम कैसे देखें?

  • ई-श्रम कार्ड Payment लिस्ट को देखने या डाउनलोड करने और उस लिस्ट मे अपना नाम को  देखने के लिए आपको  e Shram कार्ड की  आधिकारिक वेबसाइट (office website) पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने होम खुल कर आएगा  उस होम पेज पर आपको  दो तरह से पेमेंट लिस्ट का स्टेटस देखने का बिकल्प दिखाई देगा 
  • आपको होम पेज पर Benificiary List या भरण पोषण भत्ता योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा 
  • फिर उस  नए पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या श्रम कार्ड नंबर को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा 
  • फिर इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर आये OTPसे वेरीफाई करके Search बिकल्प पर क्लिक करना होगा 

दूसरा तरीका से चेक करे –

  • आपको होम पेज पर Already Registered का एक विकल्प दिखाई देगा जिसमें से आपको  Update बिकल्प पर क्लिक करना होगा 
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेगा  जहां पर आपसे आपकी कुछ पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी।
  • फिर आपको अपनी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सही सही दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा  
  • इसके बाद आपको  Generate OTP पर क्लिक कर देना होगा 
  • इसके बाद आप अपना  OTP वेरिफिकेशन करना होगा 
  • अब आपके सामने e Shram Card Payment List का  स्टेटस आपके सामने आ जाएगा।

e shram card Free Registration

e shram card भारत सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए शुरू की गयी एक कल्याणकारी योजना है. यह e shram card असंगठित क्षेत्र के मजदूरों जैसे की निर्माण कार्यकर्ता, घरेलू कामगार, रिक्शा चालक, स्ट्रीट वेंडर आदि के लिए लंच किया गया  है.  ई-श्रम कार्ड धारक श्रमिकों को बीमा, पेंशन, और अन्य सरकारी योजनाओं का भी  लाभ मिलता है. इस योजना का  पंजीकरण निःशुल्क है और आप  इसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट  https://eshram.gov.in/ या CSC केंद्रों के माध्यम से लाभ लिया जा सकता है.

e shram card Download

ऑनलाइन माध्यम से अपने e shram card Download करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को आपको स्टेप बाई स्टेप  बाई फॉलो करना होगा जो इस प्रकार  है –

  •  सबसे पहले आपको e shram card Download  करने के लिए ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट eshram.gov.in पर जाना होगा 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

E Shram Card Download 1

  • इस वेबसाइट के होम पेज पर आपको “REGISTER on eShram” बटन पर क्लिक करना होगा  
  •  फिर आपको उस होम में  “Already Registered” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा  
  • “Already Registered” ऑप्शन में “Update Profile using Aadhaar” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

 
  • उस नए पेज में अपने  रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को और कैप्चा कोड भर कर “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा 
  •  इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको उस आधार से वरिफाई करना होगा 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

  •  इसके बाद  कैप्चा कोड भर कर चेक बॉक्स को “I Agree”  टिक करने के बाद “Submit” बटन पर पर क्लिक करना होगा । 
  • स्क्रीन पर “Download UAN Card” ऑप्शन पर क्लिक करें। आपका E Shram Card आपकी डिवाइस स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

  • E Shram Card के ऊपर दाईं ओर “Download UAN Card” बटन पर क्लिक करन होगा 
  • इसके बाद  आपका ई-श्रम कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 

e shram card क्या है लाभ, पात्रता और ऑनलाइन,सभी डिटेल्स यहां देखें

Download e Shram Card 3

इस प्रक्रिया से  आप अपने डिवाइस के डॉउनलोड फोल्डर में अपना E Shram Card को देख सकते हैं और कही  आवश्यकता पड़ने पर  प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

e shram card Concuision

यह eShram Card बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला ई श्रम कार्ड है. इस ई श्रम कार्ड के जरिये देश की करोड़ों श्रमिक को एक सामाजिक सुरक्षा का भरोसा मिला  है और इसके साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ भी आप उठा सकते है इसके जरिये आप  श्रमिक e Shram Card Registration करके अपना eShram Card को  बना सकते है.

e shram card helpline number

Ministry of Labour & Employment
Govt. of India, Shram Shakti Bhawan,
Rafi Marg, New Delhi -110001 INDIA

Phone No: 011-23710704

e shram card FAQs

Q 1. लेबर कार्ड क्या है?

Ans. श्रम कार्ड या e shram card भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जारी किया जाने वाला एक पहचान पत्र है. जिसकी मदद से यह श्रमिक स्वास्थ्य देखभाल, बीमा और सामाजिक सुरक्षा आदि योजनाओं का लाभ उठा सकते है.

Q 2. मैं अपना e shram card बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?

Ans. e shram card से  बैलेंस चेक करने के लिए eShram Portal पर जाकर लॉग इन करें और ‘चेक बैलेंस’ के बटन पर क्लीक करके अपना ई-श्रम कार्ड बैलेंस देखें.

Q 3.e shram card से 3000 रुपये कैसे प्राप्त करें?

Ans. e shram card  से 3000 रुपये की राशी श्रमिक की 60 साल की उम्र होने बाद हर महीने प्राप्त कि जा सकती है.

Q 4. e shram card का दूसरा नाम क्या है?

Ans.e shram card  का दूसरा नाम लेबर कार्ड या ई श्रम कार्ड भी है. 

Q 5. e shram card की वेबसाइट कौन सी है?

Ans. e shram card  की ऑफिसियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Youtub Channel Join Now

Leave a Comment