MP eDistrict Portal | मध्यप्रदेश- आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र @ mpedistrict gov in

MP eDistrict Portal : मध्यप्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए लोक सेवा प्रबंधन विभाग का आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल है, यह MP e District Portal मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए काफी मददगार है। इस पोर्टल की मदद से मध्य प्रदेश के लोग घर बैठे अपने सभी सरकारी दस्तावेजों को कुछ ही दिनों के अंदर प्राप्त कर सकते हैं।वार्य दस्तावेजों में से एक होता है।

मध्य प्रदेश के लोग इस पोर्टल की मदद से अन्य सुविधाएं जैसे की लाइसेंस संबंधित ,परमिट संबंधित, समाज कल्याण और पेंशन संबंधित आदि सुविधाएं और जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

MP eDistrict portal Overview

आलेख का नाम MP eDistrict
विभाग का नाम MP e District portal (ई-डिस्ट्रिक्ट मध्य प्रदेश )
लांच मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू
उद्देश्य इस लेख में हम आपको आय जाति निवास आदि प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए पत्रता और दस्तावेज के बारे में विस्तार से बताया गया है.
स्थिति जांचने की प्रक्रिया ऑनलाइन (Online)
आधिकारिक वेबसाइट https://mpedistrict.gov.in/

MP eDistrict Portal क्या है

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया, MP edistrict ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म असंख्य सरकारी सेवाओं तक निर्बाध पहुंच की सुविधा प्रदान करता है। यह पंजीकरण से लेकर लॉगिन करने, प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन करने, आवेदन की स्थिति पर नज़र रखने और ऑनलाइन भुगतान को अधिक प्रबंधनीय बनाने तक परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करता है। यह पोर्टल भारत सरकार की सेवाएं, नागरिक सेवाएं, ऑनलाइन सेवाएं, रोजगार, आरसीएमएस और कई अन्य सेवाएं प्रदान करता है। यह उपयोगकर्ता के अनुकूल है और महत्वपूर्ण दस्तावेजों, जैसे अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि और ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए लाइसेंस जैसे लाइसेंस के लिए आवेदन की भी अनुमति देता है।

प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

यदि आप भी MP edistrict प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:

  • पहचान पत्र : (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड आदि)
  • ड्राइविंग लाइसेंस (यदि उपलब्ध हो)
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • Samagra ID
  • परिवार रजिस्टर की नकल
  • बिजली बिल या पानी बिल
  • पासपोर्ट-साइज की फोटो
  • मतदाता पहचान पत्र की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी

MP eDistrict Citizen Registration करने की प्रक्रिया

MP e District Citizen Registration करने की प्रक्रिया के लिए हमें निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए MP edistrict अधिकारिक वेबसाइट – https://mpedistrict.gov.in/ पर जाना होगा।
  • MP edistrict registration
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद MP e District के होम पेज पर आपको “Citizen services” (नागरिक पंजीयन) विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा।
  • MP eDistrict Portal Registration Form
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को जैसे आपका नाम ,मोबाइल नंबर और ई मेल आदि जैसी जानकारी को सही सही भर कर दर्ज करनी होगी।
  • फिर इसके बाद आपके ईमेल और मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आएगा
  • आपको उस दोनों कोड को सही सही भरकर दर्ज करनी होगी ।
  • सभी जानकारी को सही सही दर्ज करने के बाद आपको कंटीन्यू विकल्प पर क्लिक करके आप अपना पंजीकरण सफलता पूर्वक कर सकते हैं।

MP e District Portal Login कैसे करें?

  • सबसे पहले आवेदक को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए MP edistrict अधिकारिक वेबसाइट – https://mpedistrict.gov.in/ पर जाना होगा।
  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद MP e District के होम पेज पर आपको “Login” विकल्प दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
  • MP eDistrict Portal Login
  • क्लिक करते ही आपके अपना लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करनी होगी, और अपना यूजरनेम, पासवर्ड को सही भरकर कैप्चा कोड को दर्ज कर देना है
  • फिर आपको login के बिकल्प पर क्लिक कर देना है
  • यदि आपका सभी जानकारी दर्ज करने के बाद लॉग इन हो जाएगा।

MP eDistrict Certificate Online Apply

यदि आप मध्य प्रदेश MP eDistrict पोर्टल से आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो, तो आपको बिल्कुल भी चिंता करने की की जरूरत नही है. हमारे द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक आप आय प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रक्रिया द्वारा कर सकते है जिसे आपको स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको MP eDistrict प्रमाण पत्र के लिए अनलाइन आवेदन करने के लिए मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpedistrict.gov.in/ पर विजिट करना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर कर आ जायेगा। जिसमे आपको “ ऑनलाइन सेवा हेतु आवेदन करें ” का बिकल्प मिलेगा, आपको उस पर क्लिक कर देना है। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिख रहा है –
  • MP eDistrict Portal
  • फिर आपके सामने मध्य प्रदेश की सभी सेवाये खुलकर आपके सामने आ जाएगा।
  • फिर आपको बिभाग और सेवा के सामने ” क़ानूनी बाध्यता के कारण आय प्रमाणपत्र प्रदाय करना “के विकल्प दिखाई देगा इसे आपको उस पर क्लिक कर देना है। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिख रहा है –
  • mp edistrict certificate online
  • फिर इसके बाद आपको देखें और आवेदन करें के ऑप्शन में जाकर नीचे की तरफ पीडीऍफ़ के बिकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • पीडीऍफ़ के बिकल्प पर क्लिक करते ही आप अगले पेज पर आ जायेंगे यहां पर आपको फॉर्म देखें के बिकल्प दिखाई देगा , जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही आप के सामने आवेदन करने का फॉर्म खुल कर आ जाएगा, जिसे आपको इसका प्रिंट निकल लेना है।
  • उस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को आपको सही सही भर देना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद अब फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज को संलग्न कर देना है।
  • उसके बाद आपको तहसील में जाकर अपने भरे आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है।
  • नोट : इस तरीके से मध्य प्रदेश के आय, जाति, निवास, आदि सभी प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन बनवा सकते हो। और उसे डाउनलोड भी कर सकते है

MP eDistrict Track Application Status

मध्य प्रदेश प्रमाण पत्र के आवेदन की स्थिति Track करने के लिए सबसे पहले आपको निम्न व्हार्नो का पालन करना होगा जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आपको MP eDistrict Application Track करने के लिए मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://www.mpedistrict.gov.in/ पर विजिट करना है।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुलकर कर आ जायेगा। जिसमे आपको “आवेदन की स्थिति जानें ” का बिकल्प दिखाई देगा , आपको उस पर क्लिक कर देना है। जैसा की नीचे दिए गए चित्र में दिख रहा है –
  • MP eDistrict Application Track
  • आवेदन की स्थिति जानें के बिकल्प पर क्लिक करते ही आपके सामने आवेदन की स्थिति जानें वेब पेज खुल जायेगा
  • फिर आपको अपना रजिस्ट्रेशन संख्या या मोबाइल नंबर की मदद से आप अपने एप्लीकेशन की स्टेटस को जान सकते हैं.
  • mp edistrict track application status check

आवेदन की स्थिति जानने के आपको अपना प्राप्त हुआ रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा को सही तरीके से भरकर इस पोर्टल की मदद से आप अपना घर बैठे आवेदन की स्थिति को जान सकते हैं।

MP e District portal पर उपलब्ध सेवाएं

प्रमाण पत्र सेवाएं ऊर्जा सेवाएं पंजीकरण सेवाएं अन्य सेवाएं
आय प्रमाण पत्र औद्योगिकक्षेत्र के लिए निम्न दाब के नवीन कनेक्शन (MPEB) जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन पैकबंद वस्तुओं के पंजीयन के लिए आवेदन पत्र
जाति प्रमाण पत्र कृषि एवं कृषि संबंधी निम्न दाब के लिए नवीन कनेक्शन मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन निर्माता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन पत्र
निवास प्रमाण-पत्र अस्थायी विद्युत कनेक्शन नगरीय क्षेत्र सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रमाण पत्र विक्रेता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र
मृत्यु प्रमाण पत्र अस्थायी कनेक्शन का मांग पत्र नवीन नल कनेक्शन के लिए मांग पत्र नवीन विक्रेता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन पत्र
जन्म प्रमाण पत्र मीटर संबंधी जॉंच एवं सुधार नगरीय क्षेत्रों के हैंडपंपों एवं ट्यूबवेल के सुधर के लिए प्रमाण पत्र नवीन निर्माता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन पत्र
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ का जाति प्रमाण पत्र आदि। जैसी सुभिधा स्थायी विद्युत विच्छेदन आदि। पानी संबंधी जांच करके रिपोर्ट देना आदि। सुधारक अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिए आवेदन पत्र आदि।

MP edistrict Portal के उद्देश्य

  • मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य के लोगो को mp e district Portal के माध्यम से ऑनलाइन सरकारी योजनाओं और सरकारी सेवाओं का लाभ पंहुचा रही है.
  • mp e district पोर्टल से मध्यप्रदेश के सभी नागरिक अपने सभी दस्तावेज और प्रमाण पत्र को घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते है.
  • इस पोर्टल से मध्यप्रदेश के सभी नागरिक का समय और श्रम में काफी बचत होती है और उन्हें कार्यालयों में बार बार लगने वाली भीड़ को काफी हद तक कम किया जा चुका है.
  • E district MP Portal के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिक को सरकारी सेवाओं का का लाभ पहुचाया जा रहा है और इससे पारदर्शिता भी बढ़ी है.
  • इस पोर्टल के द्वारा मध्यप्रदेश के नागरिक को आय, जाति, निवास, जन्म, विकलांग आदि प्रमाण पत्रों को बनवाने के लिए अब बार बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है
  • इस पोर्टल पर बहुत ही कम शुल्क पर आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा MP edistrict Portal Login करके आवेदन कर सकते है.

MP e District पोर्टल की विशेषताएं

मध्य प्रदेश e District Portal की कई विशेषताएं है हम आपको कुछ महत्पूर्ण विशेषताओ के बारे में बताएँगे जो इस प्रकार है –

  • मध्यप्रदेश राज्य में रहने वाले सभी नागरिक अब अपना आय, जाति, निवास, जन्म, म्रत्यु आदि जैसे महत्वपूर्ण प्रमाण पत्र अब घर बैठे ही ऑनलाइन बनवा सकते है.
  • ई-डिस्ट्रिक्ट योजना का मुख्या उद्देश्य देश के सभी राज्यों को लोक हित की सभी सेवाओ की सुविधाओ को नागरिकों तक ऑनलाइन पहुचाना है.
  • मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी पोर्टल से दस्तावेज बनवाने के लिए अब बार बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है.
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोक सेवा से जुडी सभी सेवाओ और योजनाओ में पारदर्शिता को लाना है और लोगो तक सभी सेवाओ को पहुच को सुनिश्चित करना है.

MP e district Portal पर ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करे?

  • ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आप MP E District की अधिकारिक वेबसाइट पर जाये.
  • इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलेगा ,होम पेज में आपको ‘शिकायत’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • फिर इसके बाद आपके सामने शिकायत दर्ज करने के लिए एक फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में आपको अपनी सारी जानकारी जैसे की नाम, पूरा पता, मोबाइल नंबर, शिकायत करने का विषय, और विवरण को दर्ज कर देना है.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कैप्चा कोड भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है.
  • इस प्रक्रिया से आप अपना एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर सकते है.

एमपी डिस्ट्रिक्ट हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको इस पोर्टल पर प्रमाणपत्र का आवेदन करने और प्रमाण पत्र का स्थिति या सत्यापन करने में कोई भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप निम्नलिखित संपर्क विवरणों पर संपर्क करके अपने समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

फोन नंबर CM Helpline-181 / Child Helpline - 1098 ·
ईमेल एड्रेस mpedistrict.tech@gmail.com
आधिकारिक वेबसाईट https://www.mpedistrict.gov.in/

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

MP eDistrict क्या है?

यह पोर्टल भारत सरकार की सेवाएं, नागरिक सेवाएं, ऑनलाइन सेवाएं, रोजगार, आरसीएमएस और कई अन्य सेवाएं प्रदान करता है। यह उपयोगकर्ता के अनुकूल है और महत्वपूर्ण दस्तावेजों, जैसे अधिवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र आदि और ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण के लिए लाइसेंस जैसे लाइसेंस के लिए आवेदन की भी अनुमति देता है।

हम मध्यप्रदेश में रहते है हम अपना आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र कैसे बनवाये?

उत्तर :- अगर आप भी मध्यप्रदेश के नागरिक है और आप भी अपना प्रमाण पत्र को बनवाना चाहते है तो आप को इस वेबसाइट http://www.mpedistrict.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है.

एम पी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर पर प्रमाण पत्र के लिए कितना शुल्क लिया जाता है?

मध्यप्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के आवेदन के लिए 40 रु. का शुल्क देना पड़ता है.

MP eDistrict पोर्टल पर प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

MP eDistrict पोर्टल पर प्रमाणपत्रों के लिए आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज के प्रकार पर निर्भर करते हैं। सामान्यत: आवेदक को पहचान, पता, और संबंधित समर्थन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

MP edistrict CSC Login कैसे करे?

यदि आप एक जनसेवा केंद्र चलाते है तो आप को मध्यप्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर लॉग इन कर सकते है

संबंधित लेख
आवेदन की स्थिति जानें आय प्रमाणपत्र बनवाएं
निवास प्रमाणपत्र बनवाएं EWS प्रमाणपत्र बनवाएं
जाति प्रमाणपत्र बनवाएं हैसियत प्रमाणपत्र बनवाएं
जन्म प्रमाणपत्र बनवाएं मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाएं
चरित्र प्रमाणपत्र बनवाएं नियोजन प्रमाणपत्र बनवाएं
विकलांग प्रमाण पत्र बनवाएं वरासत प्रमाणपत्र बनवाएं
विवाह प्रमाणपत्र बनवाएं स्थानांतरण प्रमाणपत्र बनवाएं
खतौनी की नकल देखें ई साथी लॉगिन / पंजीकरण
BOR UP सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन Vaad UP NIC IN पोर्टल