Rtps Bihar online : Overviewe | |
Portal Name | Rtps Bihar |
Name of Service | जाति, आवासीय, और आय प्रमाण-पत्र ऑनलाइन आवेदन |
Application Fee | Rs. 0 / Free Of Cost |
Apply Mode | Online |
rtps official website | rtps bihar gov.in |
Short Information | दोस्तों आज मैं आपको बिलकुल आसान तरीका बताऊंगा की कैसे आप घर बैठे rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं स्टेप बाय स्टेप तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े। |
प्रमाणपत्र के लिये आवेदन करे
- आवास प्रमाणपत्र (Residence Certificate) >>
Table of Contents
Toggle- जाति प्रमाणपत्र (Caste Certificate) >>
- आय प्रमाणपत्र (Income Certificate) >>
- नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र (बिहार सरकार) >>
- नॉन क्रीमी लेयर प्रमाणपत्र (केंद्र सरकार) >>
- आय और संपत्ति प्रमाणपत्र (EWS) >>
Rtps Bihar Portal क्या हैं?
RTPS Bihar (Right to Public Service) बिहार सरकार की एक ऐसा पोर्टल है जिसका उद्देश्य बिहार के नागरिकों को विभिन्न ऑनलाइन आवश्यक प्रमाण पत्रों को प्रदान करना है। दोस्तों अगर आप बिहार के निवासी हैं तो यह पोर्टल बिहार के निवासियों को आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र जैसे प्रमाण पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने और उनके द्वारा की गयी आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने तथा अन्य सेवाओ को ऑनलाइन प्रदान करता है। दोस्तों आपको पता होगा की बिहार में बहुत सारे ऐसे काम हैं जहाँ पर जाति प्रमाण-पत्र , आवासीय प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र आदि जैसे प्रमाण-पत्रों की जरूर पड़ती रहती हैं, हम सबको को पहले अपना प्रमाण-पत्र ब्लॉक जाके बनवाना पड़ता था और इससे हमको काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता था, इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने अपना official वेबसाइट rtps service plus लांच कर दिया हैं जहाँ से आप आसानी से rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और अपने प्रमाण-पत्र को घर बैठे बनवा सकते है
Rtps Bihar Portal का मुख्य उद्देश क्या है?
Rtps Bihar Portal का मुख्या उद्देश्य यह है,कि आम जनता को जाति प्रमाण-पत्र , आवासीय प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र आदि जैसे प्रमाण-पत्रों अथवा अन्य किसी भी प्रमाण-पत्र के लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं लगाना परे, वे अपने प्रमाण-पत्र को घर बैठे rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन कर सके और साथ ही rtps बिहार ऑनलाइन आवेदन Download भी कर सके।
ऐसे में अब बिहार राज्य के निवासियों को घर बैठे प्रमाणपत्रों और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ, इस पोर्टल के जरिए मिल सकेगा, इसके लिए बिहार राज्य के निवासी घर बैठे अपने कम्प्यूटर या स्मार्टफोन की मदद से इन सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा आप इन सभी सेवाओं के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर भी विजिट कर सकते हैं।
RTPS Bihar Know your Eligibility for apply
प्रमण पत्र के लिये आवेदन करने से पहले आप जान लीजिये आप आवेदन करने के लिये पात्र है या नही अगर है तो आप को आपको किन दस्तावेजो की जरुरत पडेगी यह सब जानकारी हम आपको यहाँ देने वाले है
- सबसे पहले आपको अपनी योग्यता जानने के लिये RTPS Bihar पोर्टल पर जाने के बाद अपनी पात्रता जाने इस लिंक https://swcs.bihar.gov.in/knye पर क्लिक करे।
- फिर आपको यहा पर Service Type और Service Category चुनकर Next बटन पर क्लिक करना होगा
- फिर इसके बाद Applying for Services और Dapartment चुनकर Next बटन पर क्लिक करे
- फिर उसके बाद Resident, Category, और Income चुनकर Next बटन पर क्लिक करे।
- Next बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने सभी सेवाओ की सूचि आपके स्क्रीन पर दिख जायेगी |
- आप जिस सर्विस के लिये अपनी योग्यता जानना चाहते है उसके सामने दिये गये Click बटन पर क्लिक करे।
- आखिर में आपके स्क्रीनपर विवरण और आवश्यक दस्तावेजो की जानकारी आ जायेगी
- यहा से आप चाहे तो Apply (आवेदन करे) बटन पर क्लिक करके आवेदन भी कर सकते है।
RTPS Bihar online requried dacuments
- आधार कार्ड,
- मतदाता पहचान पत्र,
- राशन पत्रिका,
- पैन कार्ड.
- आयु प्रमाण (जन्म प्रमाण पत्र या मार्कशीट),
- आवेदक का राशन कार्ड,
- आवासीय प्रमाण,
- आय विवरण (मासिक वेतन, वेतन पर्ची)
RTPS Bihar Certificate apply online | प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :-
बिहार प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया निम्नलिखित है-
- सबसे पहले आप को आधिकारिक वेबसाइट – https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाना होगा ।
- इसके बाद जैसा फोटो में होम पेज दिखाई दे रहा है आपके सामने पोर्टल का होमपेज खुल जाएगा,
- अब आप यहाँ दाहिनी तरफ नागरिक अनुभाग में मौजूद खुद का पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आपको एक नए पेज पर भेज दिया जाएगा, जहाँ आप अगर पहले से रजिस्टर्ड हैं, तो अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर सकते हैं.
- इसके अलावा अगर आप एक रजिस्टर्ड यूजर नहीं हैं, तो आप नीचे दिए गए विकल्प Sign up for MeriPehchan के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा, जहां आप मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज कर ले |
- वहाँ सबसे ऊपर आपको ऑनलाइन आवेदन विकल्प दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर दे ।
- अगर आप को आय, जाति और निवास आदि या अन्य प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप नीचे इमेज में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- अब आप को अपने सुविधानुसार प्रमाण पत्र का स्तर चुनकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। और घर बैठे प्रमाण पत्र बनवा सकते है
rtps bihar appllication status | आवेदन की स्थिति :-
आवेदन स्थिति जानने के लिये RTPS Bihar पोर्टल पर जाने के बाद सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट -https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाकर “नागरिक” अनुभाग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा उस होम पेज में कुछ ऐसे विकल्प आएंगे।
- आवेदन की स्थिति देखे पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
- उसमे आपको अपना Application Status चेक करने के लिये Through Application Reference Number और Through OTP/Application Details इन दोनो विकल्पो में से कोई एक विकल्प चुनकर Reference Number दर्ज करना होगा
- उसके बाद मे Application Submission Date और Application Delivery Date इनमे से कोई एक विकल्प चुनकर Date चुनना होगा
- उसके बाद Catpcha कोड दर्ज करके Submit करना होगा
- यहाँ पर मांगी गई जानकारियों को भरकर आवेदन के स्थिति की जाँच कर सकते हैं।
Rtps Bihar Certificate Download कैसे करे?
सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट rtps bihar gov in पर जाके राइट साइड में जाके सर्टिफिकेट डाउनलोड पर क्लिक करे। जो की इस प्रकार होगा इसमें अपना Application Number , Application Name , कैप्चा डालकर डाउनलोड पे क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है।
Rtps Bihar Online : Important Links | |
Download Residence Certificate Bihar | Download |
Income Certificate Bihar Download | Download |
Download Caste Certificate Bihar | Download |
Rtps Bihar Application Status | Click Here |
Rtps Official Website | Click Here |
Epds Bihar: राशन कार्ड सूची देखें,स्थिति देखें,आवेदन करें
EPDS Bihar Portal Overview
Portal Name | EPOS Bihar |
Services Offered | Ration Card Apply, Rc details, Ration card download , ration Card status check |
State | Bihar |
official Website | https://epds.Bihar.gov.in/ |
Year | 2024 |
Helpline Number | 1800 – 3456 – 194 |
Application Process | Online |
Ration Card Download | click here |