Scholarship UP

Scholarship UP : उत्तर प्रदेश ने समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2025 – 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है। जो उम्मीदवार उत्तर प्रदेश सरकार की इस पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति में भाग लेना चाहते हैं, वे 01 जुलाई 2025 से अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवार जिन्होंने उत्तर प्रदेश के किसी भी कॉलेज में प्रवेश लिया है, वे भी आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं अन्य पाठ्यक्रमों की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है | हम आपको एक सिंपल प्रोसेस से scholership up  भरने के प्रोसेस को बताएँगे 

Table of Contents

नवीनीकरण (Renewal)के सभी छात्र /छात्रा छात्रवृत्ति हेतु आनलाइन आवेदन बिना रजिस्ट्रेशन के सीधे भरें।

                Some Useful Important Links

Apply Online (Registration)Server I | Server II | Server III
Login to Complete FormIntermediate | Other Then Intermediate
Login Other Then Intermediate (Renewal Candidates)Server I | Server II Server III
Login Intermediate (Renewal Candidates)Server I | Server II
Scholarship UP

महत्वपूर्ण लिंक

Scholarship UP आवेदन करने के तरीके

 उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति के लिए अपनी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह प्रणाली शुरू की है। सभी पात्र छात्र केवल निर्धारित आवेदन अवधि के दौरान इस ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से संबंधित छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां आवेदन प्रक्रिया के बारे में एक संक्षिप्त विवरण दिया गया है जिसका छात्रों को यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली किसी भी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए पालन करना होगा।

चरण 1: नए छात्र का पंजीकरण

  • उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप नए छात्र का पंजीकरण करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करें.

  • अब आपके सामने उत्तर प्रदेश का ऑफिसियल वेबसाइट खुल जायेगा पहचानने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट के उपर “छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश” लिखा हुआ एक नया ऑनलाइन पोर्टल खुल जाएगा.

             Scholarship UP                                                   

  • इस वेबसाइट पर आपको कई सारे आप्इशन दिखाई देंगे इसके बाद लेकिन आप को बाएँ तरफ मौजूद पहले विकल्प “Student” पर क्लिक करना होगा .
  • “Student” पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुल 3 विकल्प आएंगे, इसमें से आपको पहला विकल्प Registration ,दूसरा विकल्प Fresh Login और तीसरा विकल्प Renewal Login लिखा हुआ दिखाई देगा , हम आपको इन तीनों विकल्पों के बारे में स्विटेप बाई स्टेप बिस्तार  से बताएँगे.

UP Scholarship Fresh Registration/login | नए छात्र का पंजीकरण

नोट :-इस विकल्प का इस्तेमाल छात्रवृत्ति के लिए नये students जो पहली बार registion करने के लिए आवेदन  किया जाता है, अगर आप  एक ऐसे शिक्षार्थी हैं, जो पहली बार आवेदन करने जा रहा है तो उसे  इस साल अपने छात्रवृत्ति और शुल्क की प्रतिपूर्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पहले आप्शन registion करके फ्रेस login करना होगा . तो आप इस विकल्प का चुनाव कर सकते हैं.अगर आप  सभी उत्तर प्रदेश राज्य में अध्ययन कर रहे हैं, और आप पहली बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आप को  निम्नलिखित चरणों का पालन करके अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से फॉर्म को पूरा कर  सकते हैं:

  • सबसे पहले आप को यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करना होगा .
  • आधिकारिक वेबसाइट – https://scholarship.up.gov.in/ पर विजिट करने के बाद अब आपको होमपेज के  मेनू बार में Student Section देखने को मिलेगा, उस पर आप क्लिक करें.
  • इसके बाद अब आपके सामने एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा इसमें से आप को Registration के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिस तरह नीचे फोटो में दिख रहा है .

                                                    Scholarship UP                

  • इसके बाद अब आपके सामने एक  Student Registration का पेज खुल जायेगा |जो नीचे image में दिखाई दे रहा है |
  • इस नए पेज पर आप को अपनी जाति की श्रेणी के अनुसार आपके सामने तीन आयत जैसा बॉक्स दिखाई देगा 
  • अब आप को अपनी जाति की श्रेणी के अनुसार एक बिकल्प  primatrict ,postmatric intermediate(fress) and postmatric other han intermediate (fress) जिसमे से आप है वह आप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • अपनी कक्षा के लिए Scholarship Registration कर सकते हैं.

Scholarship UP

अपनी जरूरत के विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक UP Scholarship Registration Form खुल जाएगा, इस फॉर्यम में आपको अपना जिला का नाम , छात्र या छात्रा का नाम, पिता तथा माता का नाम,शिक्षण संस्थान, जाति या समूह, धर्म, जन्मतिथि, हाई स्कूल उत्तीर्ण वर्ष, हाईस्कूल अनुक्रमांक, विद्यालय या संस्था का नाम, मोबाइल नंबर, ई –मेल आईडी और एक पासवर्ड दर्ज करके कैप्चा दाल कर फॉर्म को सबमिट कर दीजिये | नीचे फोटो के माध्यम से समझाया गया है 

Scholarship UP

  • उपर image में  उपरोक्त सभी  विवरण दर्ज करने के बाद अब  आप को नीचे दिए गए Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें.
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण  हो जाएगा अब  आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर की  रसीद खुल जाएगी

Scholarship UP

इस पेज पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन संख्या, सत्र, जिला, छात्र / छात्र का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, लिंग, जन्मतिथि, शिक्षण संस्थान, वर्ग / जाति समूह, धर्म, आदि की जानकारी दिखेगी, यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन नंबर की  रसीद को सबसे पहले आपको सेव या प्रिंट करके रख लेने चाहिए जिससे बाद में आपको कोई परेसानी आये तो आप फ्रेस login करके अपना यूपी स्कॉलरशिप भर सके | इसके बाद अब आपको UP Scholarship Login/fress login करना  होगा.

Scholarship Fresh Registration Login | नए छात्र का पंजीकरण

नोट :-रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के पूरी हो जाने के बाद अगर आप Scholarship UP करना चाहते हैं, तो आपको UP Scholarship Login/fress login  करना पड़ेगा, फिर इसके लिए आपको हमारे बताये हुए  निम्नलिखित चरण  का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आप UP Scholarship Homepage पर जाएं, होम पेज खुलने के बाद  यहाँ आप मेनू बार में एक Students विकल्प  दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके सामने  एक ड्रॉपडाउन मेनू खुलेगा, जहाँ पर आपको Fresh Login और Renewal Login का विकल्प दिखाई  देगा , ऐसे में अगर आपने अभी एक  नया रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त  किया है, तो आप को फ्रेश लॉग इन  विकल्प का चयन करना होगा , यदि इसके अलावा अगर आपने  कभी भी पिछले वर्ष  में रजिस्ट्रेशन किया है, तो आप दूसरे साल के छात्रवृत्ति के लिए Renewal Login पर आवेदन करना चाहिए , तो एसे में आप को  Renewal Login के विकल्प पर क्लिक का चयन करना होगा .

                                                            Scholarship UP

  • इसके बाद अब आप को अपने  पिछले पाठ्यक्रम का प्रकार चुनना होगा  और उसपर क्लिक करना होगा 

  • अब आपके सामने एक UP Scholarship Login Page खुल जाएगा.

Scholarship UP

  • अब आप इस पेज पर आप अपना रजिस्ट्रेशन संख्या, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.

  • इसके बाद नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करे |

Scholarship UP

इसके बाद एक फुल डैशबोर्ड का पेज खुल जाएगा,अब  आपको यहाँ स्टेप्स बायी स्मेंटेप अपने फॉर्म को पूरा करना पड़ेगा, अब आको सारे आप्शन को एक एक करके फिलप करना होगा उपर डैशबोर्ड पर दिए हुए सारे आप्शन पर ग्रीन का सही सिंबल का निसान आ जायेगा सारे आप्शन को भरने के बाद आप को सेव करने से पहले अपने फॉर्म को सही तरीके से जांच ले सब सही होने के बाद अपने आवेदन को प्रिंन्ट कर लें, इसके बाद आप अपने UP Scholarship Form को संस्था में ले जाकर ऑफिस में  जांच करवा ले सब सही होने के 3 बाद आप अब आपको आवेदन का फाइनल प्रिंट निकालकर संस्था में जमा कर दें.

Scholarship UP only students Renewal Login (नवीनीकरण लॉग इन):-

अगर आप एक ऐसे विद्यार्थी हैं, जिसने अपने शिक्षा के पहले वर्ष में ही अपनी  छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर दिया था, तो आप इस विकल्प पर क्लिक करके अपना फॉर्म भरेंगे आपको  इस विकल्प पर भी क्लिक करने के बाद भी आपको उपरोक्त  चारों विकल्प primatrict ,postmatric intermediate(fress) and postmatric other han intermediate (fress) जिसमे से आप है वह आप्शन पर क्लिक दिखाई देंगे  आप उनमे से किसी एक विकल्प जिसके तहत आप आते हैं, उसका चयन करके फॉर्म को ओपन कर लेना होगा |

उदाहरण के लिए मान लीजिए कि आप एक फ्रेश उम्मीदवार हैं, और आप कक्षा 12वीं में पढ़ते हैं, तो आपने “Fresh Login” विकल्प पर क्लिक कर दिया है, अब आगे की प्रक्रिया  निम्नलिखित चरण में है-

Scholarship UP

  • एक बिकल्प पर क्लिक  करने के बाद अब एक नया पेज खुलेगा जहां आपको आपसे”रजिस्ट्रेशन संख्या” मांगी जाएगी.

  • इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि भरने का बिकल्प में अपनी date of birth भरना होगा  और उसके बाद आप अपना पासवर्ड या वेरिफिकेशन कोड दर्ज करना होगा  जो आप आपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाया था.

नोट: अगर आप अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप को  “Forget Password” विकल्प पर क्लिक करना होगा और कुछ बेसिक डिटेल्स डालकर अपने पासवर्ड को बदल सकते हैं.

  • फॉर्म का सब बिकल्प भरने के बाद  आप अपना कैप्चा कोड डालें, और सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें.

Scholarship UP

  • सबमिट के विकल्प पर क्लिक करने के  बाद आप अपने प्रोफाइल / डैशबोर्ड में लॉग इन हो जाएंगे.

  • अपने प्रोफाइल / डैशबोर्ड में लॉग इन  होने के बाद यहाँ आपको अपने बेसिक डिटेल्स दिखाई देगी, जो आप आपने रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज की थी.

  • बेसिक डिटेल्स भरने के बाद अब आप अपने बाएँ तरफ के मेनू बार में मौजूद “Check Current Status” पर क्लिक कर दें.

इसके बाद फिर आपके सामने  UP Scholarship Status का फॉर्जाम खुल जाएगा, और आप  अपने सारे आप्यशन को देख सकते है , कि आपके छात्रवृत्ति की स्थिति अभी तक कैसी  है, और यह अनुमान लगा सकते हैं कि, यह कब तक आपके बैंक खाते में आ जाएगी. इसके अलावा अगर आप चाहें तो अपने स्कॉलरशिप स्टेटस के पेज को प्रिंट भी कर सकते हैं.

Scholarship UP आवेदन करने के आवश्यक दस्तावज

किसी भी यूपी छात्रवृत्ति 2023-24 के लिए आवेदन करते समय, छात्रों को अपने आवेदन के साथ प्रमुख दस्तावेजों का समर्थन करना होगा जैसे –

  • बिजली बिल, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन या ड्राइविंग लाइसेंस सहित आवासीय प्रमाण
  • जाति प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • वार्षिक पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
  • अर्हक परीक्षाओं की मार्कशीट/प्रमाणपत्र
  • चालू वर्ष की शुल्क रसीद/प्रवेश पत्र
  • अधिवास प्रमाणपत्र
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • छात्र आईडी प्रमाण
  • छात्र का बैंक पासबुक

बिना सहायक दस्तावेजों वाले आवेदन अमान्य माने जाएंगे। इस प्रकार, छात्रों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज़ निर्दिष्ट प्रारूप और आकार में प्रदान करें।

Scholarship UP पात्रता मानदंड

       छात्रवृत्ति का नाम                             पात्रता मापदंड
पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) अल्पसंख्यकों के लिए छात्रवृत्ति, उत्तर प्रदेशnr
  • छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए लागू है जो स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर पर पढ़ रहे हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
ओबीसी, उत्तर प्रदेश के लिए पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) छात्रवृत्ति
  • स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर पर अध्ययनरत ओबीसी वर्ग के छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एसटी/एससी/सामान्य वर्ग, उत्तर प्रदेश के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति कक्षा 9 और 10 के उन छात्रों पर लागू होती है जो एससी/एसटी/सामान्य वर्ग से संबंधित हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय ₹1,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एसटी/एससी/सामान्य वर्ग, उत्तर प्रदेश के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति
  • यह छात्रवृत्ति अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/सामान्य वर्ग के उन छात्रों पर लागू होती है जो कक्षा 11 और 12 में पढ़ रहे हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 (सामान्य उम्मीदवारों के लिए) और ₹2,50,000 (एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एसटी, एससी, सामान्य वर्ग, उत्तर प्रदेश के लिए पोस्ट-मैट्रिक अन्य राज्य छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति एससी/एसटी/सामान्य वर्ग के उन छात्रों के लिए लागू है जो 11वीं या उससे ऊपर की कक्षा में पढ़ रहे हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 (सामान्य उम्मीदवारों के लिए) और ₹2,50,000 (SC/ST उम्मीदवारों के लिए) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
एसटी, एससी, सामान्य वर्ग, उत्तर प्रदेश के लिए पोस्ट मैट्रिक (इंटरमीडिएट के अलावा) छात्रवृत्ति
  • छात्रवृत्ति एससी/एसटी/सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए लागू है जो स्नातक, स्नातकोत्तर, पीएचडी या उच्च स्तर पर पढ़ रहे हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 (सामान्य उम्मीदवारों के लिए) और ₹2,50,000 (एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए) से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश में ओबीसी छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति
  • कक्षा 9 और 10 में पढ़ने वाले ओबीसी वर्ग के छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश में ओबीसी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति
  • कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले ओबीसी वर्ग के छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अल्पसंख्यकों के लिए प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, उत्तर प्रदेश
  • यह छात्रवृत्ति अल्पसंख्यक समुदाय के उन छात्रों के लिए लागू है जो कक्षा 9वीं या 10वीं में पढ़ रहे हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹1,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अल्पसंख्यकों के लिए पोस्ट-मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति, उत्तर प्रदेश
  • कक्षा 11 और 12 में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से ₹2,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए।

csc vle work support

Scholarship UP संपर्क जानकारी

यदि छात्रों को छात्रवृत्ति, उनके आवेदन, स्थिति और अधिक से संबंधित कोई प्रश्न आता है, तो बेझिझक नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:

  • पिछड़ा वर्ग कल्याण के लिए – 18001805131
  • अल्पसंख्यक कल्याण के लिए – 18001805229

महत्वपूर्ण लिंक

Scholarship UP FAQs

QUESTION:- Scholarship UP क्या है?

यूपी छात्रवृत्ति उन छात्रों की शिक्षा का समर्थन करती है जो उत्तर प्रदेश (यूपी) में निवास करते हैं। एससी/एसटी/ओबीसी/सामान्य श्रेणियों के छात्रों के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक दोनों छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं। इस छत्र के अंतर्गत शामिल छात्रवृत्तियाँ अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, जनजातीय कल्याण विभाग और समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाती हैं।

QUESTION:-Scholarship UP के लिए कौन पात्र है?

प्रत्येक यूपी छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंड भिन्न हो सकते हैं। हालाँकि, सभी छात्रवृत्तियों के लिए सामान्य मानदंड यह है कि वे उन छात्रों के लिए लागू हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी हैं। ये छात्रवृत्तियां सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों के लिए लागू हैं। जहां प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए है, वहीं पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 11 से आगे के छात्रों के लिए है। प्रत्येक छात्रवृत्ति के लिए विस्तृत पात्रता मानदंड प्राप्त करने के लिए, ‘मुख्य पात्रता’ अधिक जानकारी के लिए अनुभाग.

QUESTION:-क्या सामान्य श्रेणी का छात्र Scholarship UP का लाभ उठा सकता है?

हां, सामान्य वर्ग के छात्र भी यूपी छात्रवृत्ति के तहत लाभ उठा सकते हैं।

QUESTION:-इन सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत छात्रों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि क्या है?

यूपी सरकार यह निर्दिष्ट नहीं करती है कि वह छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। छात्रवृत्ति की राशि उस वर्ग और श्रेणी के आधार पर भिन्न होती है जिससे छात्र संबंधित हैं।

QUESTION:-Scholarship UP के लिए आवेदन कैसे करें?

यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन इसकी छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली जिसका नाम ‘सक्षम’ है, के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।

QUESTION:- Scholarship UP के लिए आवेदन करने के लिए कौन से दस्तावेज़ आवश्यक हैं?

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय आवेदकों को अपने आवेदन के समर्थन में कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने होंगे। ‘यूपी छात्रवृत्ति – आवश्यक मुख्य दस्तावेज़’ देखें विस्तृत जानकारी के लिए अनुभाग.

QUESTION:-यदि यूपी का मूल निवासी कोई छात्र राज्य से बाहर पढ़ रहा है, तो क्या वह किसी सरकारी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकता है?

हां, ऐसी छात्रवृत्तियां हैं जिनके लिए यूपी के मूल निवासी छात्र राज्य के बाहर पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले प्रत्येक छात्रवृत्ति के पात्रता मानदंड देखें।

QUESTION:-क्या यूपी सरकार द्वारा दी जाने वाली Scholarship UP केवल यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए है?

यूपी के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज/संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

QUESTION:-Scholarship UP योजनाओं के तहत कितने छात्र लाभ उठा सकते हैं?

वे सभी छात्र जो छात्रवृत्ति के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, इन योजनाओं के तहत लाभ उठा सकते हैं।

QUESTION:-Scholarship UP के लिए आवेदन की स्थिति कैसे जांचें?

जिन छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख सकते हैं। ‘यूपी छात्रवृत्ति – स्थिति’ देखें अधिक जानकारी के लिए अनुभाग.

QUESTION:-Scholarship UP का रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे पता करें?

आधिकारिक छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद छात्र अपनी छात्रवृत्ति पंजीकरण संख्या पा सकते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के संदर्भ के लिए अपनी पंजीकरण पर्ची का प्रिंटआउट ले लें। इसके अलावा, छात्रों को उनके पंजीकृत ईमेल पर एक पुष्टिकरण मेल भी प्राप्त होता है जिसमें उनका पंजीकरण नंबर होता है।

QUESTION:-पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए Scholarship UP 2024-25 आवेदन पोर्टल कब खुलेगा?

उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रवृत्ति की घोषणा की है, ऑनलाइन पंजीकरण 22 सितंबर 2023 से 31 दिसंबर 2024 तक खुला रहेगा।