UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

up ration card list : उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य और रसद विभाग ने “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम“ (NFSA) के तहत यूपी Ration Card की नई लिस्ट करती  है।  राशन कार्ड राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा दिया जाने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है। एफसीएस खाद्य रसद विभाग उत्तर प्रदेश एपीएल / बीपीएल राशन कार्ड की नई ऑनलाइन लिस्ट जिला बाई जारी कर दी गई है यह राशन कार्ड विभिन्न उद्देश्यों के लिए जैसे पहचान पत्र और सरकारी योजनाओं के लिए और निवास के प्रमाण के रूप में भी काम करता है।

Table of Contents

इसी राशन कार्ड के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में उत्तर प्रदेश नागरिकों को फ्री में खाद्यान्न पदार्थ उपलब्ध कराये, और यह  योजना भविष्य में अभी कार्यरत है।  राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य देश में भुखमरी की समस्या को समाप्त करना है तथा उत्तर प्रदेश नागरिकों को आवश्यक खाद्यान्न पदार्थ उपलब्ध कराना है।
up ration card list

राशन कार्ड क्या होता है? 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान किया जा रही  फ्री राशन को प्राप्त करने के  लिए जिस दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है उसे राशन कार्ड कहा जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने राज्य के नागरिको के लिए राशन कार्ड जारी करता  है उत्तर प्रदेश सरकार भी हर महीने नए आवेदन को स्वीकार करके बैध तथा अवैध लोगों  की। नई सूची की जांच कर के जारी की जाती है।

UP Ration Card List : Overview

 नाम UP Ration Card List
सम्बंधित राज्यउत्तर प्रदेश
वर्ष2024-202….
योजना का उद्देश्यउत्तर प्रदेश राज्य के गरीब वर्ग के लोगों के लिए बहुत ही कम दामों में खाद्यान्न पदार्थ जैसे गेंहू, चावल आदि उपलब्ध करना।    
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के गरीब वर्ग के नागरिक
नयी लिस्ट जारी हो गई है।  
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटnfcs.up.gov.in

UP Ration Card List के लिए आवश्यक दस्तावेज

जो भी आवेदक यूपी में राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना बहुत जरूरी है:

  1. आधार कार्ड
  2. परिवार में शामिल सदस्यों का आधार कार्ड
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. बिजली का बिल
  6. बैंक खाता पासबुक
  7. मोबाइल नंबर
  8. पासपोर्ट साइज फोटो

Services Available on FSA UP Portal

  • खरीद हेतु किसान पंजीकरण
  • राशन कार्ड की पात्रता सूचि
  • राशन कार्ड की पात्रता सूचि में खोजे
  • राशन कार्ड आवदेन की स्थिति
  • प्रबंधन प्रणाली
  • महत्वपूर्ण जन-उपयोगी सूचनायें
  • शिकायत निवारण
  • Other Services
  • UP Bhulekh (जमीन जानकारी)

UP Ration Card  के लाभ तथा विशेषताएं

यदि आप भी उत्तर प्रदेश के नागरिक हैं,तो आप भी राशन कार्ड के लिए अपने उत्तर प्रदेश राज्य में भी आवेदन कर सकते  हैं, लेकिन आपको नीचे बताए कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • उत्तर प्रदेश में राशनकार्ड गरीबों के लिए, झोपड़ी में रहने वाले के लिए , भूमिहीन लोगो के लिए , श्रमिक, गरीब, छोटे किसान, रेडी-पटरी वाले लोग, आदि के लिए  है।
  • इस कार्ड के माध्यम से प्रत्येक परिवार को हर महीने 35 किलोग्राम चावल गेहूं आदि खाद्यान्न के साथ साथ अन्य चीजे उपलब्ध कराई जाती हैं।
  • यह खाद्यान्न सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम मूल्य पर ही दिया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की मदद से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ भी लिया जा सकता है।

यूपी राशन कार्ड 2024 के लिए पात्रता।

  • राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों के पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • नागरिक को उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी  का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  •  गरीबी रेखा से नीचे रहना चाहिए, आदि।

UP Ration Card List  कैसे देखें?

  • यूपी के राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.up.gov.in/ पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बबाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज आ जाएगा, जहां महत्वपूर्ण लिंक बिकल्प के कई लिंक दिखाई देंगे । जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखया गया है 

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

  • फिर आपके राशन कार्ड की पात्रता सूची का विकल्प दिखाई देगा। आपको उस पर। क्लिक करना होगा। 
  • राशन कार्ड की पात्रता सूची का विकल्प पर CLICK करते ही आपके सामने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जिलेवार पात्रता सूची दिखाई देने लगेगी । जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखया गया है

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

 

  •  जिस जिले से आप है आपको उस  जिले पर CLICK करें।
  •  संबंधित जिले  पर क्लिक करते आपके सामने नगरीय क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लॉक के लाभार्थियों की लिस्ट आ जाएगी। जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखया गया है 

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

  • अब आपके सामने। ब्लॉक ए टाउन का विकल्प दिखाई देने लगे। आपको उस पर क्लिक करना होगा। 
  • आप जिस ब्लॉक ए टाउन के है तो टाउन पर CLICK करने के बाद आपके सामने दुकानदार अर्थात कोटा डीलर के नाम से लिस्ट सहित आ जाएगी। और यदि आपने  ब्लॉक का चयन किया  तो उस ब्लॉक से संबंधित सभी ग्राम पंचायतो  की लिस्ट आ जाएगी।
  •  ग्राम  पंचायतो या ब्लाक लिस्ट  आने के  बाद आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होगा , और उसे पर CLICK करना होगा ।
  • फिर इसके   बाद जब दुकानदार के नाम की लिस्ट आ जाए तब आपको अपने दुकानदार या कोटा डीलर के सामने राशन कार्ड की संख्या जो नीले कलर की है उस पर CLICK कर देना है।

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

  • CLICK करते ही आपसे सामने संबंधित यूपी राशन कार्ड लिस्ट आ जाएगी।
  • इस लिस्ट में आप अपना मुखिया  का नाम आसानी से देख सकेंगे।

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

  • अगर यदि लिस्ट ज्यादा लंबी हो तो सर्च बॉक्स में जाकर कार्ड धारक का नाम लिखकर सर्च करके भी देख सकते है ।
  • इस तरह आप आसानी से आपना यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।  

UP Ration Card List 2024 में दूसरी तरह से नाम देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको खाद्य एवं रसद विभाग के राशन कार्ड  की आधिकारिक वेबसाइट https://nfsa.up.gov.in/ पर जाएं।

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आपको कई महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको राशन कार्ड की पात्रता सूची में खोजें  के बिकल्प पर  CLICK करना होगा ।
  • क्लिक करते ही आपको  एक नया पेज खुल  जाएगा। फिर इस पेज पर आपको अपनी राशन कार्ड की संख्या अर्थात राशन कार्ड नंबर दर्ज करना होगा
  • राशन कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड को दर्ज करें।
  • अंत में आपके सामने  पात्रता सूची खोजने हेतु ओटीपी प्राप्त करें  के बिकल्प पर जाकर  CLICK कर दें।
  • फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको सही सही दर्ज करके सबमिट के बिकल्प पर  CLICK कर देना है ।
  • इस तरह आप पात्रता सूची में आप अपना नाम देख सकते हैं।

up ration card status (उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड स्टेटस कैसे जांचें?)

अगर आपने उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों को  फॉलो करना होगा:

  • सबसे पहले आपको  उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के आधिकारिक वेबसाइट  – https://fcs.up.gov.in/ पर जाना होगा ।
  • आधिकारिक वेबसाइट  पर जाने के बाद आपके  होमपेज पर महत्वपूर्ण देखाई देंगे आपको उसमे से राशन कार्ड आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आप अपना संदर्भ आईडी या   राशन आईडी जो आपको आवेदन के समय मिली थी।  उस को आप को दर्ज करना होगा 
  • फिर  नीचे दिए गए ‘आवेदन की स्थिति के लिए ओटीपी प्राप्त करें’ बटन के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करते ही आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे आप दर्ज करके अपने राशन कार्ड की स्थिति देख सकते हैं।

UP Ration card list डाउनलोड,आवेदन, स्टेटस चेक @ nfsa up gov in

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप उत्तर प्रदेश में ऑफ़लाइन तरीके से अपना राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको निम्नलिखित चर का पालन करना होगा:

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाना होगा।
  • जनसेवा केंद्र पर जाने के बाद आपको राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।
  • जनसेवा केंद्र द्वारा आवेदन पूरा होने के बाद आपको अपना आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश के खाद्य रसद विभाग के कार्यालय को ऑनलाइन भेज दिया जाएगा।
  • खाद्य रसद विभाग आपके के द्वारा ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन के बाद आपका नाम यूपी राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा।

जब आपका नाम आपके किये गए राशन कार्ड सूची में जुड़ जाए तो  आप अपना राशन कार्ड ऑनलाइन खोजें सकते है और उसे डाउनलोड कर सकते है ।  फिर इसके बाद इसे प्रिंट कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

UP Ration Card List FAQs-

Q. उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

A. उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट – https://fcs.up.gov.in/.  है आप इस वेबसाइट के माध्यम से आप उत्तर प्रदेश में अपने राशन कार्ड से संबंधित सभी कार्य कर सकते हैं।

Q. यूपी राशन कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद कैसे पता चलेगा कि राशन कार्ड बना है या नहीं?

A. यदि आपने भी उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड के लिए अप्लाई  किया है तो आप अपना नाम यूपी राशन कार्ड सूची में देख सकते हैं, और यदि आपका राशन कार्ड बन गया है तो वह जल्द ही इस सूची में जुड़ जाएगा। इसके अलावा आप चाहें तो यूपी राशन कार्ड स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

Q. यूपी में राशन कार्ड बनवाने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

A. उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को आधार कार्ड, राशन कार्ड फॉर्म, मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।

Q. यूपी राशन कार्ड हेल्पलाइन फोन नंबर?

A. यूपी राशन कार्ड हेल्पलाइन फोन नंबर 18001800150.

Q. क्या राज्य की राशन कार्ड पात्रता सूची देखने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देना होगा?

Q यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे चेक करें?

ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची उत्तर प्रदेश (up) 2024  ऑनलाइन चेक कैसे करें ?
fcs.up.gov.in वेबसाइट को ओपन करें। एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची में जाने के बाद आप अपना  जिला चुनें ,ब्लॉक चुने, ग्राम पंचायत चुनें ,पात्र गृहस्थी या अन्त्योदय चुनें ,ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची up देखें ,पात्रता सूची का पूर्ण विवरण देखें।

Q.UP Ration Card NFSA पात्रता सूची में अपना नाम कैसे खोजें?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट – https://fcs.up.gov.in/. पर जाना है। फिर इसके बाद एन.एफ.एस. ए. की पात्रता सूची में नाम सर्च कर सकते है।

Q. यूपी राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

उत्तर प्रदेश ऐसे  नागरिकों को जो  राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अब खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

Q.मोबाइल नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन

 राशन कार्ड चेक वेबसाइट को ओपन करें
 राशन कार्ड की पात्रता सूची को चुनें
 अपने जिले का नाम चुनें
 अपने ब्लॉक का नाम चुनें
 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें
 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें
अपना राशन कार्ड चेक करें

Q.यूपी में नया राशन कार्ड कब बनेगा?

प्रदेश के वह लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वह 18 वर्ष की आयु को पूरा कर चुके है, वह उत्तर प्रदेश राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन 2022 योजना में आवेदन कर सकते है। FCS UP पोर्टल के माध्यम से किसी भी व्यक्ति को राशन कार्ड बनाने के लिए ईधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं है और ना ही समय बर्बाद करने की जरूरत है।

Q.राशन कार्ड बनाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट लगता है?

आपका आय प्रमाण पत्र
आपके पते का सबू
मोबाइल नंबर
आधार कार्ड
पासपोर्ट साइज फ़ोटो

Q.एपीएल से बीपीएल कैसे बनाएं?

निर्धारित प्रारूप में राशन कार्ड के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आवेदन पत्र में सभी विवरण भरें।
आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें (विवरण नीचे उल्लेखित हैं), निवास का प्रमाण और राजपत्र अधिकारी द्वारा सत्यापित पासपोर्ट आकार का फोटो।
आवेदन फार्म को निकटतम राशन कार्ड कार्यालय में जमा करें और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करें।

UP Ration Helpline Number

उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग
आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग उ० प्र०,
द्वितीय तल, जवाहर भवन, लखनऊ (उ० प्र०), 226001
हेल्पलाइन नंबर: 1967/14445
टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Youtub Channel Join Now

Leave a Comment