Vaad up nic : उत्तर प्रदेश की राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली राज्य इकाई द्वारा विकसित एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी नागरिको को राजस्व न्यायालयों की कम्प्यूटरीकृत कार्यवाही में 100% पारदर्शिता सुनिश्चित करना है और न्यायलय द्वारा दी गयी तिथियों, अदालत द्वारा आदेश पारित होने वाली आदेश जैसे मामलों से संबंधित जानकारी लोगो तक पहुचाता है। इसके अलावा इस पोर्टल का उद्देश्य न्यायालय में की गई कार्यवाही की समस्त जानकारी जैसे वादियों, अधिवक्ताओं एवं आम जनता को उपलब्ध कराई जाती है ।
Table of Contents
Toggleयह सब जानकारी के लिए उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। जिससे लोगो का समय और पैसा दोनों का बचत होती है और कार्यालय को भी काम करने में आसानी होती है । यह सब सुभिधा को देखते हुए सरकार ने एक मोबाइल ऐप भी बनाया है। जिससे आप इस ऐप पर भी पोर्टल पर मौजूद सभी राजस्व न्यायालय संबधी जानकारियां मिलेंगी। इस Vaad up nic पोर्टल से आप vaad up nic in के सभी सुबिधाये bhulekh,up vaad ,up vaad nic ,दाखिल खारिज जैसे सुभिधा और जमीन के प्रकार को बदलने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
Table of Contents

Vaad up nic Portal Online
पोर्टल का नाम | Vaad up nic Portal |
वर्ष | 2024 |
आरम्भ की गयी | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश राज्य के नागरिक |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन मोड में |
उद्देश्य | राजस्व न्यायालय से संबंधित जानकारी तथा सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना |
लाभ | ऑनलाइन पोर्टल सुविधा |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
अधिकारिक वेबसाइट |
Vaad up nic Portal क्या है ?
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व न्यायालयों का सभी काम को कंप्यूटर ऑनलाइन कर दिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने RCCMS नाम का एक ऑनलाइन वेबसाइट शुरू किया है। जिसे लोग RCCMS UP Portal या vaad up के नाम से भी जाना जाता है इसके मदद से आप राजस्व न्यायालय से जुड़ी सभी बातें को जान सकते है और उसक फयदा भी ऑनलाइन ले सकते हैं। उत्तर प्रदेश के 2642 राजस्व न्यायालयों की सारी बातें को इस पोर्टल पर कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन रखी जा चुकीं हैं। जिसमे नायब तहसीलदार न्यायालय से लेकर राजस्व परिषद तक के सभी न्यायालय शामिल किये गए हैं। उत्तर प्रदेश के लोग अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि से राजस्व मुकदमों की सारी जानकारी अपने घर से ही देख सकते हैं।
Vaad up nic पोर्टल का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक वेबसाइट vaad.up.nic.in राजस्व अदालत की कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली को शुरू किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगों को राजस्व अदालत की सभी सेवाओं जैसे की मुकादमा की तारिक ,मुकदमा नंबर ,मुक़दमा की सभी जानकारी आदि जैसी सुविधाओं को ऑनलाइन प्रदान करना है। उत्तर प्रदेश के नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल के मदद से सभी अदालतों में लंबित मुकादमा और निपटाए गए सभी मामलों की जरूरी जानकारी, जैसे:- तारीख का निर्धारण,अदालत के आदेश,अदालत में हुई कार्रवाई आदि, जसी सभी जानकारी घर पर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं। RCCMS UP के ऑनलाइन पोर्टल से लोगों को अब किसी भी विभाग या कार्यालय में बार बार जाने की जरूरत नहीं होगी, नागरिको को इस सुबिधा से उनका पैसा और समय दोनों बचेगा और कार्य प्रणाली में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
vaad.up.nic पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक वेबसाइट vaad.up.nic पोर्टल पर राजस्व अदालत की कंप्यूटरीकृत ऑनलाइन प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध हैं जो इस प्रकार है –
- वाद सूची
दैनिक वाद तालिका
परिपक्व/अपरि. तालिका
- वाद खोज विधि
- कंप्यूटरीकृत वाद सं०
- वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जाने
- भूखण्ड / गाटे के वादग्रस्त होने की स्थिति जाने
- राजस्व ग्राम कोड
- कैविएट खोजें
- वाद संख्या
- पंजीकरण वर्ष
- वादी / प्रतिवादी
- पंजीकरण तिथि
- नवीन वाद(राजस्व परिषद)
- सुनवाई तिथि
- अधिनियम
- विवादित भूमि के ग्राम द्वारा
- फोलियो
- एकल खिड़की प्रणाली
- लॉगिन (लेखपाल/रा.नि.)
- लेखपाल/राजस्व निरीक्षक लॉगिन
- आर. आर. के. लॉगिन
- न्यायालय आदेश
- आदेश तिथि
- वाद संख्या
- लॉगिन (राजस्व परिषद)
- लॉगिन (राजस्व परिषद)
- मण्डल सहायक लॉगिन
- लॉगिन (एन.टी. से मण्डलायुक्त)
- ऑनलाइन आवेदन
- ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया
- धारा “34”
- धारा “80”
- उत्तराधिकार / वरासत
- कैविएट पंजीकरण
- चकबन्दी न्यायालय
Vaad up nic Portal के लाभ तथा विशेषताएं
- उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व अदालतों का काम कंप्यूटर द्वार ऑनलाइन करने का फैसला किया है। जिसके लिए सरकार ने एक RCCMS नाम की एक वेबसाइट बनाई है।
- इस वेबसाइट पर प्रदेश के सभी नागरिको को राजस्व अदालतों से जुड़ी सभी जानकारी अन्य सुविधाएं ऑनलाइन देख सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश की 2642 राजस्व अदालतों की सारी जानकारी को इस वेबसाइट राखी जा चुकी है।जिसमे नायब तहसीलदार अदालत से लेकर राजस्व परिषद तक की अदालतो को भी शामिल किया गया हैं।
- उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक अपने मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि से राजस्व मामलों की सारी जानकारी घर बैठे ही देख सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश के सभी नागरिको को इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी दफ्तर में जाने की जरूरत नहीं होगी।
- इस पोर्टल से उत्तर प्रदेश के सभी नागरिको का समय और पैसा दोनों बचेगा और प्रणाली में भी सुधार आएगी।
- उत्तर सरकार ने इस वेबसाइट का एक मोबाइल ऐप भी बनाया है। जिससे आप उसे वाद up की सभी सुबिधा का लाभ ले सकते है
- इस पोर्टल से आप अपना दाखिल खारिज और जमीन के प्रकार को बदलने के लिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
vaad.up.nic.in login प्रक्रिया
नमस्कार दोस्तों इस वरासत पोर्टल पर आवेदन ,मृत्यु होने के बाद उसके खातेदारों में जो भूमिका ट्रांसफर आदि सब इस वरासत पोर्टल पर व ऑनलाइन कर सकते है आज हम आप वरासत पोर्टल पर लेखपाल आईडी और वेरीफाई कैसे करते है आज हम आपको बताएँगे
- सर्वप्रथम आप को RCCMS | Revenue | Department | UP की अदिकारिक वेबसाइट को https://vaad.up.nic.in/ ओपन करना होगा
- उसके बाद आप इसको नीचे एक ऑप्शन लेखपाल या राजस् निरीक्षक आपको दिखाई देगा आपको लेखपाल के बिकल्प पर क्लिक करना है
- लेखपाल के बिकल्प पर क्लिक करने पर “ऑप्शन आएगा लेखपाल लॉगिन या पर लेखपाल राज नि लॉग इन ” ऑप्शन आ जाएगा आपको लेखापाल लॉग इन करके धारा 331 के अंतर्गत जांच करने के लिए लेखपाल लॉगइन करें
vaad.up.nic.in lekhpal login
- लेखपाल लॉगइन करने पर कुछ आपको एक ऐसा इंटरफेस दिखेगा इसमें आप मंडल चूज करने ,जनपद , तहसील , हल्का, पासवर्ड और कैप्चर कोड आप डाल देंगे उसके बाद इसको लॉगइन कर लेंगे
- आपका जो राजस्व ग्राम आपके हल्के के अंदर जितने राजस्व ग्राम होंगे उसका आएगा
- यहां पर पूरे जो अतक आवेदन हुए हैं उसका आएगा विवरण ,बाद विभाजित घोष कृत किए गए आवेदन संख्या दो
इस प्रकार लेखपाल इस पोर्टल पर लॉग इन करके सभी सेवाओ को यूज़ कर सकते है
Vaad.up.nic.in / RCCMS UP Portal पर मौजूदा आंकड़े
कुल न्यायालय | 3028 |
कुल वाद | 20.86 M |
कुल निस्तारित | 19.51 M |
कुल विचाराधीन | 1.35 M |
कुल विचाराधीन (एक वर्ष से अधिक) | 0.27 M |
कुल विचाराधीन (तीन वर्ष से अधिक) | 0.12 M |
कुल विचाराधीन (पांच वर्ष से अधिक) | 0.20 M |
कुल अनअद्यतनीकृत वाद | 0.52 M |
vaad up nic in varasat आवेदन
उत्तर प्रदेश के सभी नागरिकों को आपने वरासत प्रमाण पत्र का आवेदन ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएँगे इसलिए आप लोग इस आर्टिकल में ऑनलाइन के प्रक्रिया को जानने के लिए आप को अपने मोबाइल /लैपटॉप कंप्यूटर का सहारा ले सकते हैं
- सबसे पहले आप को राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली, उत्तर प्रदेश ऑफिशल वेबसाइट https://vaad.up.nic.in/ पर आ जाए
- उसके बाद ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज खुल जाएगा इस होम पेज के नीचे की तरफ “अप्लाई ऑनलाइन “बिकल्प दिखाई देगा उसके नीचे आपको कई सारे बिकल्प देखाई देंगे जो इस प्रकार है –
- यहां से आप ऑनलाइन आवेदन हेतु प्रक्रिया
- धारा “24”(पैमाइश)
- धारा “34”
- धारा”80″
- उत्तराधिकारी/ वरासत
- कैविएट पंजीकरण के विकल्प दिखाई देंगे।
● आपको “उत्तराधिकारी वरासत “विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको उस पर क्लिक कर देना है
● उस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन हो कर आ जायेगा जैसा की स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है
- उस नए पेज पर आपको उत्तराधिकारी/ वरासत हेतु आवेदन पत्र 09 पूर्व में प क -11 क लिंक दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करें।
- फिर आवेदक अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बिकल्प में अपना मोबाइल नंबर को दर्ज करके अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी आपको उस ओटीपी से सत्यापित करें।
- फिर इसके बाद फॉर्म नंबर 9 खुल जायेगा आपको उस में आवेदक अपना नाम ,पिता का नाम/ पति का नाम और अपना मोबाइल नंबर आधार नंबर भरकर आगे बढ़ें वाले बटन पर क्लिक करना होगा
- आपको उस Varasat Form के दूसरे भाग में शादीशुदा/ दोबारा शादी,खातेदार जिसकी मृत्यु/ शादी अथवा दोबारा शादी के कारण आदि सभी संबंधित जानकारि को सावधानी पूर्वक भरना होगा
- इसके बाद फार्म के अगले चरण में आपको अपने जनपद , तहसील , परगना आदि सभी संबंधित जानकारियों को भरना होगा ।
- उसके बाद फार्म के अगले चरण में आपको सभी वारिसों से संबंधित सारी जानकारियां सावधानी पूर्वक भरना होगा
- सभी जानकारी को सही सही भरने के बाद आवेदक को इस फार्म को सबमिट कर देना है |इस प्रकार से आप अपने वरासत की प्रक्रिया पूरा हो जाएगी
VAAD UP NIC में मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया
VAAD.UP.NIC में मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया को देखने के लिए आपके पास मुकदमे का नम्बर चाहिए होता है , आपको मुकदमे की स्थिति जानने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर VAAD.UP.NIC.IN टाइप करके सर्च करना होगा
- गूगल पर VAAD.UP.NIC.IN टाइप करके सर्च करने के बाद आपको RCCMS UP की वेबसाइट पर क्लिक करना होगा ।
- वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर ‘राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली उत्तर प्रदेश’ की वेबसाइट का होम पेज दिखेगा ।
- अब आपके के होम पेज पर आपको अनेको प्रकार की सिबिधा दिखाई देगी आपको वाद खोज बिधि विकल्प पर ‘क्लिक’ करना होगा , जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है।

- उस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जायेगा उस बॉक्स में अपने वाद संख्या वाद संख्या दाल देना है ।
- अपना वाद संख्या अंकित करने के बाद बॉक्स के नीचे दिए गए ‘प्रदर्शित करें’ लिंक पर क्लिक करना होगा ।

- ‘प्रदर्शित करें’ लिंक पर क्लिक करते ही आप को पाना मुकदमा का सारा डिटेल जैसे की पुराना वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि आपके सामने आ जाएगी आप इस तरीके से अपना वाद संख्या को दाल कर चेक कर सकते है
नोट – इसके अलावा अगर आप चाहें तो RCCMS UP पोर्टल पर Varasat Status की जांच भी “वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जानें, भूखंड की जाँच राजस्व ग्राम आदि जैसी सुबिधाओ के लिए इस विकल्प पर क्लिक करके इसे जान सकते हैं.
vaad up nic in status check | ऑनलाइन पंजीकरण, वरासत की स्थिति
इसके अलावा अगर आपके पास आपके मुकदमे का नम्बर नही है, तो मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया निम्नलिखित है –
- सबसे पहले आप को Vaad.up.nic.in वेबसाइट के RCCMS के Official Website पर जाना होगा .
- फिर आपकी स्क्रीन पर ‘राजस्व न्यायालय कम्प्यूट्रीकृत प्रबंधन प्रणाली उत्तर प्रदेश’ का होम पेज खुलेगा.
- आपको नीचे की तरफ ‘वाद खोज विधि’ का बिकल्प दिखेगा आपको उस पर क्लिक करे.
- यदि आपके पास आप के मुकदमे की वाद संख्या उपलब्ध नहीं है तो आपको ‘होमपेज’ के पेज पर बायीं तरफ उपलब्ध विकल्प ‘भूखंड/गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने’ विकल्प पर क्लिक करना होगा ।

- फिर आपके सामने एक नया ‘पेज’ जिस पर पांच बॉक्स दिखेंगे खुल कर आ जायेगा , जैसा की नीचे इमेज में दर्शाया गया है।

- सबसे पहले आपको उस बॉक्स में जनपद चुने , दूसरे बॉक्स में तहसील चुने , तीसरे बॉक्स में परगना चुने , चौथे बॉक्स में ग्राम चुने और पांचवे बॉक्स में वादग्रस्त भूमि का गाटा/खसरा संख्या दर्ज करें।
- अब नीचे दिए गए बॉक्स में सभी जानकरी को भरने के बाद ‘प्रदर्शित करें’ बटन पर क्लिक करें करते ही आप को अपना मुकदमा का सारा डिटेल जैसे की पुराना वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि आपके सामने आ जाएगी
vaad.up.nic.in varasat status online check
यदि आप ने भी अपने वरासत फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करके सबमिट कर दिया है तो आप भी अपने वरासत की स्थिति को घर बैठे देखने के लिए आपको अपने मोबाइल से कैसे देखेंगे आपको हम सभी जानकारी को स्टेप बाय स्टेप बताएँगे –
- सबसे पहले आप को राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली, उत्तर प्रदेश ऑफिशल वेबसाइट https://vaad.up.nic.in/ पर आ जाए
- उसके बाद ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज खुल जाएगा इस होम पेज के आपको वाद खोजे विधि सेक्शन में “वरासत हेतु आवेदन स्थिति जाने” पर क्लिक करें।

- इसके बाद आप जब आवेदन केने पर आप को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा आप को इस नंबर को दर्ज करें |
- फिर आपको अपना आवेदन संख्या 10 दर्ज करने के बाद आप आसानी से अपने विरासत की स्थिति को देख सकेंगे |
कंप्यूटरीकृत वाद संख्या से खोजें
आपके यदि कंप्यूटरीकृत वाद संख्या के द्वारा अपने मुकदमे की स्थिति जानने की प्रक्रिया निम्नलिखित है जो नीचे दी गयी है –
इसके लिए सबसे पहले आपको गूगल पर VAAD.UP.NIC.IN टाइप करने के बाद RCCMS UP की वेबसाइट https://vaad.up.nic.in/ पर क्लिक करें।
आपको स्क्रीन पर ‘राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली उत्तर प्रदेश’ की वेबसाइट दिखाई देगा जिसे आपको क्लिक करना होगा ।
उस अधिकारिक वेबसाइट में आपके स्क्रीन पर बायीं तरफ “कंप्यूटरीकृत वाद संख्या ” विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर ‘क्लिक’ करें, जैसा नीचे इमेज में दर्शाया गया है।
- कंप्यूटरीकृत वाद संख्या
उस पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आ जायेगे उसमें दिए बॉक्स में अपना वाद संख्या अंकित करें।
उस बॉक्स के अंदर अपना वाद संख्या अंकित करने के नीचे दिए गए ‘प्रदर्शित करें’ लिंक पर क्लिक कर देना है ।
उस पर क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आपके मुकदमे का विवरण जैसे पुराना वाद संख्या, कंप्यूटरीकृत वाद संख्या, मुकदमे की अधिनियम एवं धारा, वाद की स्थिति, वादी/प्रतिवादी का विवरण, सुनवाई की तिथि आदि सभी जानकारी प्रदर्शित हो जाएगी।
नोट – इसके अलावा RCCMS UP पोर्टल पर आप Varasat Status की जांच करने के लिए “वरासत हेतु आवेदन की स्थिति जानें” विकल्प पर क्लिक करके इसे जान सकते हैं.
vaad.up.nic.in lekhpal login करने की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के “राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली “ऑनलाइन पोर्टल पर राजस्व न्यायालयों की सभी जानकारी और सभी सुविधाओं को कम्प्यूटरीकृत किया गया है। Vaad.up.nic ऑनलाइन पोर्टल की माध्यम से उत्तर प्रदेश के राजस्व न्यायालय, जिसमें नायब तहसीलदार से लेकर राजस्व परिषद तक के सभी न्यायालय सम्मिलित किये गए हैं,
- सबसे पहले आपको Vaad.up.nic.in की अधिकारिक वेबसाइट https://vaad.up.nic.in/ पर आना होगा । हमें कुछ इस प्रकार पेज दिखाई देता है
- फिर आपको इस पेज पर वाद खोज बिधि विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करेंगे।
- उस पर क्लिक करने के बाद नया पेज दिखाई देगा जो इस प्रकार होगा
- फिर आपको वाद खोज विधि पर क्लिक करते ही एक और नए विकल्प खुल कर आ जायेंगे जो इस प्रकार हैं
फिर आपको कई बिकल्प देखाई देगा जिसमे आपको राजस्व ग्राम का विकल्प मिलेगा,जिस पर क्लिक करना होगा
उस पर क्लिक करते ही कुछ इस प्रकार का मुख्य पेज खुल आ जायेगा।जिसमे आपको जनपद, तहसील, परगना तथा ग्राम का चयन करना होगा
उसके बाद आपको एक मेनू में ग्राम कोड दिखाई देगा। इस प्रकार दिखाई देगा।
- उस पेज में ग्राम कोड पर क्लिक करते ही हमे संबंधित ग्राम के राजस्व न्यायालय के बाद और उसके संबंध में निम्न जानकारी दिखाई देगी
- ग्राम का पेज स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है जो इस प्रकार दिखाई देगा।
- न्यायलय पुराना वाद सं०
- कंप्यूटरीकृत वाद सं०
- अधिनियम एवं धारा
- वाद स्थिति
- वादी बनाम प्रतिवादी
- खसरा संख्या
- परगना ग्राम
- दाखिल तिथि
- सुनवाई तिथि
इसमे आप संबंधित विवरण जानकारी और निस्तारण आख्या भी देख सकते है। लेखपाल सर्किल में राजस्व न्यायालय वाद देखने के लिए क्लिक करें-
vaad.up.nic.in gata | गाटा संख्या से खोजें
आरसीसीएमएस पोर्टल से राजस्व ग्राम कोड कैसे देखें?
- ग्राम राजस्व कोड देखने के लिए सबसे पहले आपको आरसीसीएमएस की अधिकारिक वेबसाइट https://vaad.up.nic.in/ पर जाना है
- अब आपके सामने कुछ वाद खोजे विधि Page Open होगा आपको वाद खोज विधि वाले क्षेत्र में जाना है
- यहाँ पर आपके “राजस्व ग्राम “वाले Option पर क्लिक कर देना है
- फिर आपके सामने कुछ इस प्रकार से एक पेज ओपन हो जायेगा
- फिर उसके बाद में आपके यहां पर कई बिकल्प दिखाई देगा जिसमे जनपद सेलेक्ट करना का ,तहसील सेलेक्ट करना का ,परगना सेलेक्ट करना का ,ग्राम सेलेक्ट करना का बिकल्प दिखाई देगा
- आपको बताई गयी जानकारी को सेलेक्ट करके राज्यों से ग्राम कोड देखने के लिए मिल जाएगा
Vaad.up.nic.in Cause List चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप भी Vaad.up.nic.in Cause List को ऑनलाइन चेक करना चाहते है तो आप हम निचे दिए हुए सभी स्टेप को फोलो कर के Vaad.up.nic.in Cause List को आप ऑनलाइन चेक कर सकते है जो इस प्रकार है –
- सबसे पहले आपको Vaad.up.nic.in Cause List ऑनलाइन चेक करने केआपको अधिकारिक वेबसाइट https://vaad.up.nic.in/ पर जाना होगा
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर Vaad.up.nic.in Cause List का एक विकल्प दिकाई देगा आप को उस पर क्लिक करना है

- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलकर आ जाएगा | जैसे की दिखाई दे रहा है
- आप अपने आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपने हो जाएगा |
- फिर आपको उस पेज पर मांगी गई सभी जानकारी सेलेक्ट करके दर्ज करना होगा
- सभी जानकारी को भर कर आपको ” प्रदर्शित करें ” के विकल्प पर क्लिक कर देना है
- ” प्रदर्शित करें ” के विकल्प पर क्लिक करते ही एक न्यू पेज पर आपको Vaad.up.nic.in Cause List खुलकर आ जाएगा | इस प्सेरक्रिया के द्वारा आप Vaad.up.nic.in Cause List ऑनलाइन चेक कर सकते है
Vaad up nic Mobile App Download कैसे करे?
अगर आप अपने मोबाइल पर एप्लीकेशन के माध्यम से vaad.up.nic.in के बारे में जानकारी चाहते है तो सरकार के द्वारा लोगो तक जानकारी प्रहुचाने के उद्देश्य से एक मोबाइल ऐप भी लांच किया गया है आप अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर सकते है.
credit by the career officeal
Vaad up Nic In FAQ
Q . RCCMS UP क्या है ?
उत्तर प्रदेश राज्य का राजस्व न्यायालय की कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली है। जिसे उत्तर प्रदेश राज्य नागरिकों के लिए तैयार किया गया है। जिसका मुख्या उद्देश्य राजस्व न्यायालय से जुड़े सभी वाद की कार्यवाही ,आदेश ,देय तिथि ,वाद (case) आदि की जानकारी को आम नागरिकों ,अधिवक्ताओं ,वादियों को ऑनलाइन उपलब्ध करना है।
Q . Vaad up Nic की वेबसाइट क्या है?
Rccms Uttar Pradesh आधिकारिक वेबसाइट http://vaad.up.nic.in/ है
Q . RCCMS का पूरा नाम क्या है ?
आरसीसीएमएस का पूरा नाम Revenue Court Computerized Management System है। जिसे हिंदी में राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली कहा जाता है।
Q . RCCMS UP में कितने न्यायालय शामिल हैं?
2642 न्यायालय
Q . राजस्व न्यायालय कंप्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली की मोबाइल एप्लीकेशन कहा से डाउनलोड करें?
Downlaod RCCMS UP App – Official App